इंकलाबी नौजवान सभा ने की निशुल्क बिजली कनेक्शन देने की मांग, जबरन विद्युत वसूली पर रोक का नारा
सोमवार को प्रतिनिधि मंडल उनसे मिलने पहुंचा था। कहा कि मुकदमा दर्ज करने जैसी कार्रवाई पर रोक लगाई जाए। साथ ही मजदूरों व गरीब किसानों को मुफ्त में बिजली उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही दो, बकाया बिजली बिल माफ किया जाए।

चंदौली जिले में इंकलाची नौजवान सभा के प्रतिनिधिमंडल ने विद्युत विभाग से यह मांग की है कि जबरन हो रही बिजली बिल की वसूली पर रोक लगाने की मांग की गई।
इसके साथ ही यह मांग भी की गई है कि प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के तहत गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों को निशुल्क कनेक्शन देकर बिजली बिल वसूलना बंद किया जाए।

सोमवार को प्रतिनिधि मंडल उनसे मिलने पहुंचा था। कहा कि मुकदमा दर्ज करने जैसी कार्रवाई पर रोक लगाई जाए। साथ ही मजदूरों व गरीब किसानों को मुफ्त में बिजली उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही दो, बकाया बिजली बिल माफ किया जाए।
प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व कर रहे इंकलाबी नौजवान सभा के जिला सचिव ठाकुर प्रसाद ने कहा कि सरकार किसानों के खेतों को पानी देने के लिए फ्री बिजली उपलब्ध कराए।
प्रतिनिधिमंडल में ठाकुर प्रसाद, शशिकांत सिंह, किस्मत यादव, श्याम देई, राजू सोनकर उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*