इस काम से वायरल हो रहे हैं इंस्पेक्टर अनिल पांडेय, लोग बनाते रहे वीडियो..लेकिन
चंदौली में इंस्पेक्टर की बहादुरी का वीडियो वायरल
घायल की जान बचाने की कोशिश
मदद करने के बजाय लोग बनाते रहे वीडियो
मदद से बच पायी दूसरे घायल की जान
चंदौली जनपद से एक इंस्पेक्टर की बहादुरी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामला 17 अगस्त की देर रात का है, जब अलीनगर थाना क्षेत्र के नसीरपुर पट्टन गांव निवासी बिजली विभाग के एसडीओ रामसुधार (45) अपने छोटे भाई श्याम अधार के साथ मोटरसाइकिल से रेलवे स्टेशन जा रहे थे। मानस नगर के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर उनकी मोटरसाइकिल में टकरा गई और गड्ढे में पलट गई। इस हादसे में श्यामाधार पिकअप के नीचे दब गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई, जबकि रामसुधार गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही अलीनगर थाना प्रभारी अनिल पांडेय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बिना देर किए उन्होंने खुद बदबूदार नाले में छलांग लगा दी और कड़ी मशक्कत के बाद घायल रामसुधार को बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया। हालांकि समय रहते इलाज न मिलने से श्याम अधार की जान नहीं बचाई जा सकी।

दिलचस्प बात यह रही कि घटना के दौरान मौके पर मौजूद स्थानीय लोग बचाव कार्य में हाथ बंटाने के बजाय वीडियो और फोटो खींचने में व्यस्त रहे। थाना प्रभारी की इस साहसिक पहल की लोग खुले दिल से तारीफ कर रहे हैं।

ग्रामीण मनीष सिंह ने बताया कि नाले में दलदल और बदबू होने की वजह से लोगों ने इंस्पेक्टर साहब को रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने किसी की परवाह किए बिना छलांग लगाई। उनकी पूरी वर्दी कीचड़ से भर गई, लेकिन उनकी तत्परता से एक घायल की जान बच पाई। वहीं लोगों के उदासीन रवैये पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि जब पुलिसकर्मी जान की परवाह किए बिना मदद के लिए उतरे, तब आम लोग वीडियो बनाने में व्यस्त रहे।
फिलहाल, इंस्पेक्टर अनिल पांडेय की बहादुरी की यह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और हर कोई उनकी सराहना कर रहा है।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






