जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली में तैनात रहे इंस्पेक्टर भूपेश राय की मौत, काफी दिनों से थे बीमार

चंदौली जिले में तैनात रहे पुलिस इंस्पेक्टर भूपेश राय का लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया है। इनका इलाज गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में चल रहा था।

 
 पुलिस इंस्पेक्टर भूपेश राय का लंबी बीमारी के चलते निधन

चंदौली जिले में तैनात रहे पुलिस इंस्पेक्टर भूपेश राय का लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया है। इनका इलाज गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में चल रहा था।

बताते चलें कि रविवार की सुबह चंदौली जिले में तैनात रहे पुलिस इंस्पेक्टर भूपेश राय का निधन हो गया जिससे पुलिस महकमें में शोक की लहर दौड़ गई है।


बताया जा रहा है कि आजमगढ़ के रहने वाले भूपेश राय वर्तमान में बरेली में तैनात थे जबकि पूर्व में चंदौली तैनाती के दौरान मीडिया सेल प्रभारी भी रह चुके हैं। इसके अलावा वाराणसी में भी काफी समय तक तैनाती के दौरान सारनाथ और लक्ष्य थाना प्रभारी रहे । सहकर्मियों की माने तो पुलिस इंस्पेक्टर भूपेश राय काफी मिलनसार व थे । पिछले दिनों ही किडनी ट्रांसप्लांट हुआ लेकिन सफल नहीं हो सका जिसमें उनकी मौत हो गई।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*