जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सड़क दुर्घटना में चंदौली जिले के इंस्पेक्टर चन्द्रशेखर यादव की मौत

प्रयागराज जिले के हंडिया थाना क्षेत्र में अलीगढ जिले में क्राइम ब्रांच में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत  चन्द्रशेखर यादव की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
 

महमदपुर जमालपुर निवासी पुलिस इंस्पेक्टर चन्द्रशेखर यादव

प्रयागराज जिले में हुआ कार का  क्सीडेंट

 दुर्घटना की जानकारी पहुंची चंदौली 
 

चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के मारूफपुर पुलिस चौकी अन्तर्गत महमदपुर जमालपुर निवासी पुलिस इंस्पेक्टर चन्द्रशेखर यादव पुत्र स्व. मोतीलाल यादव की एक सड़क हादसे में मौत होने की खबर मिली है।  इंस्पेक्टर चन्द्रशेखर यादव अलीगढ जिले में क्राइम ब्रांच में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थे और वह शुक्रवार की सुबह अलीगढ से अपने पैतृक निवास महमदपुर के लिए निकले थे, लेकिन रास्ते में प्रयागराज जिले में उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ड्राइवर व उनकी पत्नी सहित दो पुत्र गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं।

Inspector Chandrashekhar Yadav

बताया जा रहा है कि प्रयागराज जिले के हंडिया थाना क्षेत्र में अलीगढ जिले में क्राइम ब्रांच में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत  चन्द्रशेखर यादव की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ड्राइवर व उनकी पत्नी सहित दो पुत्र गम्भीर रूप से घायल हो गए। 
         Inspector Chandrashekhar Yadav
गौरतलब है कि चंदौली जिले के महमदपुर जमालपुर निवासी मोतीलाल के दो पुत्रों में बड़े चन्द्रशेखर यादव सन् 2005 में पुलिस सेवा में चयनित हुए थे। वह वर्तमान समय में अलीगढ जनपद में क्राइम ब्रांच में बतौर इंस्पेक्टर तैनात थे। शुक्रवार की सुबह परिवार के साथ साथ अपने पैतृक निवास महमदपुर जमालपुर के लिए चले थे कि दोपहर बाद प्रयागराज के हंडिया थाना क्षेत्र अंतर्गत उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें इंस्पेक्टर चन्द्रशेखर यादव की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनकी पत्नी नीलम यादव (40 वर्ष), दो पुत्र क्रमश: आर्यन (14 वर्ष),  लड्डू (7 वर्ष) व ड्राइवर गम्भीर रूप घायल हो गए।

Inspector Chandrashekhar Yadav

जानकारी में बताया गया है कि घायल परिवार के लोगों को इलाज के लिए प्रयागराज ले जाया गया है। घटना की सूचना चौकी प्रभारी मारूफपुर अनिल यादव ने महमदपुर जमालपुर पहुंचकर उनके भाई शशिभूषण को दी है। घटना की सूचना पाकर उनके घर पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई और परिवार में रोना पीटना शुरू हो गया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*