जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

वसूली मामले में नप गए इंस्पेक्टर सत्य प्रकाश सिंह, एसपी ने कर दिया लाइन हाजिर

 उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप काम न करने वाले पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। महकमे में वसूली और भ्रष्टाचार कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
 

 बालू लदी अब ट्रकों से अवैध वसूली का मामला

सिपाही राजेश सिंह के निलंबन के बाद इंस्पेक्टर पर भी कार्रवाई

जिले के सभी थाना प्रभारियों को पुलिस कप्तान ने दिया संदेश

चंदौली जिले के सैयदराजा थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर सत्य प्रकाश सिंह के ऊपर गाज गिरी है। राजेश सिंह के द्वारा बालू लदे ट्रकों से अवैध वसूली के मामले में लापरवाही बरतने के कारण चंदौली जिले के पुलिस कप्तान अंकुर अग्रवाल में सत्य प्रकाश सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है।

Inspector Satya Prakash Singh
 पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि राजेश सिंह द्वारा शुक्रवार की रात में बालू लदे ट्रकों से 10,000 से लेकर 20000 तक की अवैध वसूली के मामले में इनकी भूमिका संदिग्ध मानते हुए उनके ऊपर कार्यवाही की गई हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी रामवीर सिंह के द्वारा की गई जांच पड़ताल और दी गई रिपोर्ट के आधार पर पुलिस कप्तान अंकुर अग्रवाल ने यह कार्रवाई की है और बताया है कि इस तरह की लापरवाही कभी भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Inspector Satya Prakash Singh
 उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप काम न करने वाले पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। महकमे में वसूली और भ्रष्टाचार कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
 आपको बता दें सत्य प्रकाश सिंह उनके स्थान पर चंदौली और अलीनगर थाने पर कमान संभाल चुके इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह को सैयदराजा थाने पर नई तैनाती दी गई है। इसके पहले भी 5 दिनों के लिए सैयदराजा थाने में तैनात रह चुके हैं, जब उन्हें मनराज पुर हत्याकांड के दौरान सैयदराजा थाने का चार्ज दिया गया था, लेकिन समाजवादी पार्टी के नेताओं के विरोध के बाद उनको वहां से हटाकर चंदौली कोतवाली में भेज दिया गया था।

Inspector Satya Prakash Singh

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*