जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

इंस्पेक्टर शरद गुप्ता को एसपी ने दी नयी जिम्मेदारी, देखेंगे सोशल मीडिया का काम

 पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार के द्वारा इस पद पर इंस्पेक्टर शरद गुप्ता को तत्काल प्रभाव से तैनात कर दिया है और उन्हें प्रभारी सम्मन सेल से हटाकर सोशल मीडिया सेल के प्रभारी के रूप में तैनात कर दिया है।
 

एसपी साहब ने सोशल मीडिया सेल में की नयी तैनाती

इंस्पेक्टर शरद गुप्ता बने नए प्रभारी

आज से ही संभाल लेंगे जिम्मेदारी

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक में त्योहारों के सीजन के दौरान सोशल मीडिया पर प्रभावी कार्यवाही करने और उसकी नियमित निगरानी करने के लिए प्रभारी सोशल मीडिया सेल की रिक्ति पर नई तैनाती कर दी है, ताकि सोशल मीडिया पर और प्रभावित तरीके से निगरानी की जा सके।

 पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार के द्वारा इस पद पर इंस्पेक्टर शरद गुप्ता को तत्काल प्रभाव से तैनात कर दिया है और उन्हें प्रभारी सम्मन सेल से हटाकर सोशल मीडिया सेल के प्रभारी के रूप में तैनात कर दिया है।

 पुलिस अधीक्षक ने इस बात की जानकारी साझा करते हुए कहा कि सभी संबंधित विभाग तत्काल प्रभाव से इस कार्यवाही का अनुपालन सुनिश्चित कराएं और शरद गुप्ता को तत्काल सोशल मीडिया सेल के प्रभारी के रूप में चार्ज लेने के लिए निर्देशित किया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*