जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

इंस्पेक्टर शेषधर पांडेय व उपनिरीक्षक अतुल कुमार को मिलेगा डीजीपी का सिल्वर मेडल

पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि पुलिस सेवा में उत्कृष्ट कार्य के लिए जिले के दो वरिष्ठ निरीक्षकों को पुलिस महानिदेशक का सिल्वर मेडल मिला है।
 

वरिष्ठ इंस्पेक्टर के रूप में पुलिस लाइन में तैनात हैं शेषधर पांडेय

उपनिरीक्षक अतुल कुमार के पास है चकिया कोतवाली का चार्ज

एडीजी वाराणसी देंगे सिल्वर मेडल

चंदौली जिले में पुलिस के एक वरिष्ठ इंस्पेक्टर और एक उपनिरीक्षक रैंक के पुलिस अधिकारियों को पुलिस महानिदेशक के सिल्वर मेडल से सम्मानित करने का आदेश हुआ है। पुलिस के ये दोनों अधिकारी चंदौली जिले में तैनात हैं।  

 पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि पुलिस सेवा में उत्कृष्ट कार्य के लिए जिले के दो वरिष्ठ निरीक्षकों को पुलिस महानिदेशक का सिल्वर मेडल मिला है। इन्हें यह सम्मान 15 अगस्त के दिन वाराणसी में दिया जाएगा।

Inspector Sheshdhar Pandey

 चंदौली जिले में चंदौली कोतवाली, सैयदराजा और अलीनगर थाने पर अपनी जिम्मेदारी व भूमिका को सकुशल निभाकर बेहतरीन काम करने वाले निरीक्षक शेषधर पांडेय के साथ-साथ नौगढ़ और चकिया कोतवाली का सकुशल कार्यभार संभालने वाले उपनिरीक्षक अतुल कुमार को सिल्वर मेडल से सम्मानित किया जाएगा।

Inspector Sheshdhar Pandey

बताया जा रहा है कि शेषधर पांडेय 1997-98 बैच के पुलिस अफसर हैं और मूल रूप से बलिया जिले के रहने वाले हैं। वाराणसी, भदोही, मिर्जापुर, सोनभद्र, गाजीपुर और चंदौली जिले में उपनिरीक्षक व निरीक्षक के पद पर कार्य कर चुके हैं। वहीं जल्द वह प्रमोट होकर सीओ बनने वाले हैं।
 
 बताया जा रहा है कि इन दोनों पुलिस अधिकारियों को डीजीपी वाराणसी की ओर से मेडल वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में एडीजी वाराणसी के द्वारा दिया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*