रिश्वतखोर इंस्पेक्टर को ऐसे कप्तान ने कराया अरेस्ट, पैसे लेकर छोड़े जाते थे पशु तस्कर
थानाध्यक्ष को गिरफ्तार करवा कर भेजा गया जेल
जानिए एसपी साहब क्यों कर रहे कार्रवाई
कैसे खेला जाता था पशु तस्करों से वसूली का खेल
सीओ चकिया की रिपोर्ट आयी काम
चंदौली जनपद के चकरघट्टा थानाध्यक्ष की गिरफ्तारी की सूचना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। गिरफ्तार करने के बाद जेल भेजने की कार्यवाही कर दी है। गो तस्करी के मामले में एक लाख की मांग को लेकर ऑडियो वायरल होने पर जांच चल रही थी।
आपको बता दें कि कि चंदौली जनपद के चकरघट्टा के दीवान व थानाध्यक्ष की शिकायत का दिनांक 6 अप्रैल 2024 को शिकायतकर्ता द्वारा 1 आडियो क्लिप उपलब्ध करायी गई थी, जिसमें पुलिस विभाग के एक कर्मचारी द्वारा एक महिला से गो तस्कर को छोड़ने के एवज में एक लाख रुपये अवैध रुप से माँगने से सम्बन्धित तथ्य पाये जा रहे थे । उक्त आडियो क्लिप की प्रथम दृष्टया जाँच से थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली में नियुक्त हेड कांस्टेबल संजय कुमार यादव द्वारा थानाक्षेत्र चकरघट्टा निवासीनी एक महिला से एक गो तस्करी में पकड़े गये आरोपी को छोड़ने के एवज में एक लाख रुपये माँगने की बात आडियो क्लिप में होना पाया गया था।
बताया जा रहा है कि मुख्य आरक्षी संजय कुमार यादव द्वारा की गयी बातें भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 की परिधि में आयी थीं। इसीलिए उपरोक्त प्रकरण में अभियोग पंजीकृत करते हुए उपरोक्त प्रकरण की जांच क्षेत्राधिकारी चकिया द्वारा कराया जा रहा था। क्षेत्राधिकारी चकिया द्वारा की जा रही विवेचनात्मक कार्रवाई के दौरान प्रभारी निरीक्षक चकरघट्टा सुधीर कुमार आर्य का भी नाम प्रकाश आया था, जिसमें अन्वेषण के दौरान विवेचना में 120बी भादवि की बढ़ोतरी करते हुए शुक्रवार को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ने बताया कि इस मामले में जांच सीओ चकिया द्वारा की जा रही थी। जांच में तथ्य सही पाए जाने के बाद थानाध्यक्ष की गिरफ्तारी की गई है। उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है, जो जो लोग इस मामले में संलिप्त है। सभी के खिलाफ इस तरह की कार्यवाही की जाएगी ।
गोतस्करी को लेकर चंदौली जनपद पहले से ही चर्चा में रहा है। चकरघट्टा और नौगढ़ थाना वन एवं पहाड़ों से आच्छादित है और जिला मुख्यालय से सुदूर है। जिसका फायदा लेते हुए खुलेआम तस्करी का धंधा होता है, जिसमें पुलिस भी खूब अवैध कमाई करती है। जब इस अवैध कमाई का ऑडियो जब पुलिस अधीक्षक तक पहुंचा तो इस मामले में आज कार्यवाही की गई है। इस कार्यवाही के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*