अब दारोगा व इंस्पेक्टर्स को लेनी होगी 3 नए कानूनों की ट्रेनिंग, 1 जुलाई से देश में होना है लागू
निरीक्षक और उपनिरीक्षकों के लिए बना ट्रेनिंग शेड्यूल
नए आपराधिक कानूनों का प्रशिक्षण 21 से होगा शुरू
चुनाव बाद ट्रेनिंग लेंगे थानेदार व कोतवाल
देश भर में एक जुलाई से लागू होने वाले तीन नए आपराधिक कानूनों का प्रशिक्षण सभी निरीक्षक व उपनिरीक्षक रैंक के पुलिसकर्मियों को दिया जाएगा। डीजीपी मुख्यालय के निर्देश पर 21 अप्रैल से चरणबद्ध तरीके से प्रशिक्षण देने की कवायद शुरू होगी।
आपको बता दें कि निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों के पद पर तैनात पुलिसकर्मियों को इसमें बुलाया जा रहा है। वहीं चुनाव ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों व थाना प्रभारी के साथ-साथ कोतवाल के रूप में पोस्ट लोगों को इसमें शामिल नहीं किया जाने वाला है। उन सभी लोगों को चुनाव बाद इसमें शामिल किया जएगा। इस आदेश को जारी करने के दौरान यह हिदायत दी गई है कि इससे चुनाव संबंधी कार्यों में कोई अवरोध उत्पन्न नहीं होना चाहिए।
बताते चलें कि गौरतलब है कि भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम-2023 को एक जुलाई 2024 से लागू किया जाना है। इसके लिए निरीक्षकों एवं उपनिरीक्षकों को दस प्रशिक्षण संस्थानों में आगामी 21 अप्रैल से प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया जाना है।
बताया जा रहा है कि यह प्रशिक्षण तीन दिवसीय होगा, जो 21 से 23 अप्रैल, 28 से 30 अप्रैल, एक मई से 3 मई, 15 मई से 17 मई, 27 मई से 29 मई, 7 जून से 9 जून, 10 जून से 12 जून, 20 जून से 22 जून, 23 जून से 25 जून तथा 27 जून से 29 जून तक होना प्रस्तावित है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*