जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जिला मुख्यालय पर प्रभारी मंत्री ने किया योग, साधना सिंह भी रहीं मौजूद

महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज के खेल मैदान में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री संजीव गोड़ और जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने कार्यक्रम का शुभारंभ करके योग किया।
 

महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में योग दिवस

प्रभारी मंत्री संजीव गोड़ के साथ किया गया योग

योग को जीवन का अंग बनाने पर जोर

चंदौली जिला मुख्यालय पर स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज के खेल मैदान में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री संजीव गोड़ और जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने कार्यक्रम का शुभारंभ करके योग किया। इस अवसर पर अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ तमाम स्थानीय लोगों ने योग के कार्यक्रम में सहभागिता सुनिश्चित की। 

International Yoga Day 2024
 जानकारी में बताया जा रहा है कि कार्यक्रम की शुभारंभ के बाद योग प्रशिक्षकों की टीम में सभी लोगों को योगाभ्यास करने के साथ-साथ योग के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने भी प्रतिभाग किया और लोगों को योग के प्रति जागरूक होने का संकल्प दिलाया।

International Yoga Day 2024

 इस मौके पर स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री संजीव गोंड़ कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर पूरा विश्व योग को अपना रहा है। इसलिए हमें भी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए। 21 जून को पूरे देश के साथ-साथ विदेश में भी योग शिविर लगाया जा रहे हैं। 

International Yoga Day 2024

इस मौके पर राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने भी लोगों से योग के महत्व पर चर्चा की और इसे अपने जीवन का अनिवार्य अंग बनाए रखने पर बल दिया। अगर आप अपने दिनचर्या में योग को शामिल करते हैं, तो उससे आपकी सेहत पर काफी असर दिखाई देगा। 

International Yoga Day 2024
इस कार्यक्रम के दौरान पूर्व एमएलसी केदार सिंह, अपर जिलाधिकारी अभय कुमार पांडे, अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वाईके राय, बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह समय तमाम जिला स्तरीय अधिकारी भी शामिल थे।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*