जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

IPS कीर्ति त्रिपाठी ने किया वार्षिकोत्सव का शुभारंभ, बच्चों को दिए सफल होने के टिप्स

जिले की निवासी और नव चयनित आईपीएस कीर्ति त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए छात्र और छात्राओं को संबोधित करके हौसला बढ़ाया।
 

एसआरवीएस संस्थान का सातवां वार्षिकोत्सव

वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने दी शानदार प्रस्तुति

IPS कीर्ति ने ऐसे बढ़ाया बच्चों का हौसला

चंदौली जिले के एसआरवीएस शिक्षण संस्थान रेवसां पचफेड़वां  के सातवें अभिनंदन वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में  जिले की आईपीएस अफसर कीर्ति त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। साथ ही साथ मौके पर छात्र-छात्राओं ने अपनी मनोहर प्रस्तुतियां देकर अतिथियों का मंत्रमुग्ध कर दिया।

SRVS Annual Function

बता दें कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी स्वर्गीय रामविलास सिंह शिक्षण संस्थान द्वारा अभिनंदन 2024 के रूप में सातवां वार्षिकोत्सव कार्यक्रम किया गया, जिसमें जिले की निवासी और नव चयनित आईपीएस कीर्ति त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए छात्र और छात्राओं को संबोधित करके हौसला बढ़ाया।

SRVS Annual Function

इस मौके पर छात्र और छात्राओं के द्वारा गणेश वंदना, सरस्वती वंदना जैसे धार्मिक प्रस्तुति कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। वहीं छात्राओं द्वारा नृत्य, नाटक  जैसे कार्यक्रम की प्रस्तुति कर वहां मौजूद मुख्य अतिथि एवं अतिथियों के दिल जीत लिया। वहीं रामायण की प्रस्तुति से पूरा परिसर भक्तिमय हो गया।
इस दौरान विद्यालय में उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित भी किया गया।

SRVS Annual Function

इस दौरान मुख्य अतिथि कीर्ति त्रिपाठी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों में हिस्सा लेना अति आवश्यक है, ताकि उनके प्रत्येक प्रस्तुति से उनके व्यक्तित्व का अवलोकन होता है और इससे बच्चों का सर्वांगीण विकास भी होता रहता है ।

SRVS Annual Function
यदि उन्हें किसी भी क्षेत्र में सफलता चाहिए तो हर क्षेत्र में उन्हें अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी। तभी उनकी सफलता कदम चूमेगी। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि सच्चे हृदय से की गई परिश्रम कभी भी व्यर्थ नहीं जाती। चाहे वह पढ़ाई हो या उसका अभिनय।

 इस दौरान संस्था के प्रबंधक छत्रबलि सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसा एसआरबीएस संस्थान अपने उद्देश्यों की पूर्ति में  अग्रसर है और भविष्य यह संस्था लोगों के उम्मीद पर खरी उतरेगी।

SRVS Annual Function

वहीं संस्था के निदेशक  सरिता सिंह ने अभिभावकों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि यह संस्थान बच्चों को सर्वांगीण विकास की जिम्मेदारी लेते हुए अपनी नैतिक जिम्मेदारी को पूर्ण करने के साथ-साथ अपने छात्रों को अपने परिवार की तरह आगे बढ़ने का कार्य करता रहेगा।

SRVS Annual Function

 विद्यालय के प्रधानाचार्य निलंजन चक्रवर्ती ने कहा कि विद्यालय में पढ़ने वाले  हमारे छात्र-छात्राएं हमारी इस संस्थान के अलौकिक पुष्प की समान हैं, जिन्हें हम लोग सिंचित कर हमेशा आगे बढ़ने का कार्य करते रहते हैं । वहीं अभिभावकों का हम लोगों के प्रति जो अपार प्रेम है। वह निश्चय ही इस संस्था को संजीवनी देने का काम करता है।

SRVS Annual Function

कार्यक्रम के समापन पर उप प्रधानाचार्य अमित कुमार सिंह ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम की समापन की घोषणा की। इस दौरान सहायक प्रबंध निदेशक श्याम जी सिंह, अनामिका सिंह, रीता सिंह, प्रभात कुमार, वसुंधरा चरण तथा सचिव नितेश सिंह, अशोक कुमार सिंह सहित समस्त अध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

SRVS Annual Function

SRVS Annual Function

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*