जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

किसानों को सिंचाई के लिए है पर्याप्त पानी, दिक्कतों का नहीं करना होगा सामना, ऐसा दावा कर रहा है सिंचाई विभाग

चंदौली जिले में रबी की प्रमुख फसल गेहूं की सिंचाई के लिए अन्नदाताओं को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। कर्मनाशा सिस्टम में वर्तमान में सिंचाई के लिए 55 से 60 दिन का पानी उपलब्ध है।
 

 जानिए चंदौली के बांधों में पानी की स्थिति

अक्सर आती है सिंचाई की समस्या

 बांधों से लगातार होता रहता है पानी का रिसाव

 

 चंदौली जिले में रबी की प्रमुख फसल गेहूं की सिंचाई के लिए अन्नदाताओं को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। कर्मनाशा सिस्टम में वर्तमान में सिंचाई के लिए 55 से 60 दिन का पानी उपलब्ध है। चंद्रप्रभा में 20 दिन का पानी है। यदि आने वाले दिनों में बारिश हुई तो अन्नदाताओं को गेहूं की फसल की सिंचाई के लिए पानी की उपलब्धता और सुनिश्चित हो जाएगी।


दरअसल मानसून सीजन में औसत से कम बारिश के कारण बांधों के पेटे भर ही नहीं पाए। इससे किसानों को खरीफ की प्रमुख फसल धान की सिंचाई के लिए संकट का सामना करना पड़ा, लेकिन अंतिम समय में विदाई की बेला में मानसून ने दस्तक दी तो दो से तीन दिनों तक पहाड़ी इलाकों में मेध झूमकर बरसे। दिसंबर माह में भी एक पखवारे के अंतराल पर दो बार तेज तो कहीं हल्की बारिश से बांधों के जलस्तर में और वृद्धि हो गई है। परिणाम स्वरूप वर्तमान में बांधों में सिंचाई के लिए पानी उपलब्धता सुनिश्चित हो गई है। मैदानी इलाकों के किसानों ने एक जनवरी से गेहूं की सिंचाई के लिए बांधों से पानी छोड़ने की मांग की थी, लेकिन अभी सिंचाई विभाग की ओर से बांधों से पानी नहीं छोड़ा जा रहा है।

 जनवरी माह में बीते तीन दिनों से जिले के कई हिस्सों में तेज तो कहीं रिमझिम बारिश ने गेहूं की खेती को बल प्रदान किया है। बारिश के पानी से गेहूं की सिंचाई हो जाने के कारण किसान फिलहाल बांध के पानी की डिमांड नहीं कर रहे हैं। किसान नेता रामअवध सिंह ने कहा कि बारिश से गेहूं की फसल को फायदा हुआ है। ऐसे में अभी 
पानी की डिमांड नहीं की जा रही है।


इस संबंध में नौगढ़ के चंद्रप्रभा अधिशासी अभियंता सर्वेश चंद्र सिन्हा का कहना है कि किसानों को गेहू की सिंचाई के लिए संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा। जिले में जरूरत के हिसाब से पर्याप्त पानी बताया जा रहा है।

  • नौगढ़- 894.3 फीट
  • मूसाखाड - 342.0 फीट 
  • चंद्रप्रभा - 753.4 फीट 
  • भैसौड़ा - 909.3 फ़ीट 
  • लतीफशाह बीयर-283.7 फ़ीट 
  • मुज्ज्फरपुर बीयर-307.5 फीट

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*