आयकर अफसरों के निशाने पर हैं कई कारोबारी, जानिए किसलिए चल रही है जांच

आवास से लौटी आयकर विभाग की टीम
एक मिल पर जांच अभी जारी
फ्लोर मिल संचालकों के यहां तीन दिन से चल रही है तफ्तीश
डांडी में मिल पर कार्रवाई पूरी
करवत में पड़ताल अभी जारी
बनारस और चंदौली में फ्लोर मिल संचालकों के यहां आयकर विभाग की कार्रवाई शनिवार को तीसरे दिन भी जारी रही। हालांकि कॉटन मिल (चौकाघाट) स्थित दोनों उद्यमियों के आवास पर दोपहर 12 बजे के आसपास और डंडी स्थित मिल पर शाम तक जांच समाप्त हो गई। जबकि पीडीडीयू नगर-पड़ाव मार्ग पर करवत स्थित मिल में देर रात तक पड़ताल जारी रही।

फ्लोर मिल के आसपास की अन्य फैक्ट्रियों में भी उत्पादन प्रभावित रहा। उद्यमियों में छापे को लेकर तरह-तरह की चर्चा रही। आयकर विभाग की कार्यवाही के कारण क्षेत्र में तीन दिनों से कच्चे माल की सप्लाई प्रभावित है। उद्यमियों ने खुद ही ट्रांसपोर्टरों से सप्लाई होल्ड रखने को कहा है। शनिवार की रात आठ बजे तक जांच को करीब 58 घंटे गुजर चुके हैं। देश की एक बड़ी बिस्किट कंपनी से इन उद्यमियों के कारोबार से जुड़े कुछ दस्तावेज आयकर विभाग की टीम ने जब्त किए हैं।
विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बिस्किट कंपनी के लिए दोनों मिलों में आटा, मैदा का उत्पादन होता है। मुंबई स्थित कंपनी के मुख्यालय पर छापे के तहत ही इन दोनों फ्लोर मिलों पर भी जांच की जा रही है। अभी इसमें कुछ समय लग सकता है। जिसमें मुख्य रूप से दोनों कंपनियों के बीच कारोबार से जुड़े दस्तावेजों की पड़ताल हो रही है। छापेमारी करनेवाली टीम में प्रयागराज और वाराणसी के आयकर अधिकारी भी शामिल हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*