जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली जिले के 98 युवाओं को मिला नया रोजगार, नोएडा में नौकरी के लिए जाएंगे 80 लड़के

चंदौली जिले में जिला सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय आईटीआई रेवसां के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 11 दिसम्बर 2024 को रोजगार मेला का आयोजन किया गया था।
 

आईटीआई रेवसां में हुआ रोजगार मेले का आयोजन

98 युवाओं को मिला रोजगार का ऑफर

जानिए किन-किन कंपनियों ने किया है सेलेक्शन

चंदौली जिले में जिला सेवायोजन कार्यालय में आयोजित रोजगार मेले में एक बार फिर 98 नवयुवकों को गों को नई नौकरी का जॉब ऑफर मिल गया है। इसको लेकर युवाओं में काफी उत्साह और जोश दिखाई दे रहा है।

 जानकारी में बताया जा रहा है कि इस रोजगार मेले में आधा दर्जन कंपनियों के प्रतिनिधि पहुंचे थे, जिसमें भारतीय जीवन बीमा निगम, विजन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और डिक्शन प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा कुल 98 नए नवयुवकों को जॉब ऑफर देकर नौकरी पर ज्वाइन करने के लिए मौका दिया गया है।

चंदौली जिले में जिला सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय आईटीआई रेवसां के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 11 दिसम्बर 2024 को रोजगार मेला का आयोजन किया गया था। इस रोजगार मेले में भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा कुल 8, विजन इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सुब्रोस लिमिटेड (नोएडा) हेतु 80,  डिक्सन प्राईवेट लिमिटेड हेतु 10 सहित लोगों का चयन किया गया। इस तरह से कुल 98 अभ्यर्थियों को जॉब ऑफर दिया गया।

जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि इस दौरान मेले में लगभग 207 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें से 98 अभ्यर्थियों का चयन किया जा सका है। साथ ही शेष को फिर से बेहतर तैयारी करने व अगले मेले में अच्छी तैयारी के साथ आने का टिप्स दिया गया।

इस अवसर पर आये हुए अभ्यर्थियों से राजकीय आईटीआई के प्रधानाचार्य  अजय कुमार द्वारा तकनीकि क्षेत्र में रोजगार के अवसरों के सम्बन्ध में मार्गदर्शन दिया गया तथा उन्हें अपनी योग्यता अनुसार विभिन्न प्रतिभागी कम्पनियों में साक्षात्कार देने हेतु मार्गदर्शन दिया गया।

इसके साथ ही साथ इस रोजगार मेले को सफल बनाने के लिए आनन्द श्रीवास्तव कार्यादेशक, राजकीय आईटीआई द्वारा रोजगार की सम्भावनों को अवगत कराते हुए सारी जानकारी दी गयी साथ ही कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया।

इस मौके पर सुशील सिंह कार्यदेशक, अब्दुल कुद्दूस (वरिष्ठ सहायक), हीरालाल आदि लोग उपस्थित रहकर मेले के सफल संचालन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*