जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चकिया और नौगढ़ में ITI कॉलेज निर्माण पूरा, जल्द शुरू होगी पढ़ाई

चकिया तहसील के फिरोजपुर गांव में 10.84 करोड़ रुपए की लागत से आईटीआई कॉलेज का निर्माण कराया गया है। कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग ने भवन निर्माण का कार्य लगभग पूरा करा लिया है।
 

वनांचल क्षेत्र को मिलेगा तकनीकी शिक्षा का तोहफा

चकिया के फिरोजपुर में 10.84 करोड़ की लागत से बन ITI कॉलेज

नौगढ़ के सेमरा कुशही में 13.55 करोड़ की लागत से तैयार भवन

नए सत्र से शुरू होगा प्रवेश और शिक्षण कार्य

चंदौली जिले में कभी नक्सल के जाल में फंसे वनांचल क्षेत्र चकिया और नौगढ़ के युवाओं को अब तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने का अवसर जल्द मिलेगा। दोनों तहसीलों में नया आईटीआई कालेज का भवन बनकर लगभग तैयार हो चुका है। उसे अब कार्यदायी संस्था से हैंडओवर कर वहां अगले नए सत्र से वहां छात्र-छात्राओं को दाखिला लेकर पढ़ाई शुरू कराने की तैयार हो रही है। इससे इलाके के युवाओं को तकनीकी शिक्षा के साथ रोजी रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।

आपको बता दें कि चकिया तहसील के फिरोजपुर गांव में 10.84 करोड़ रुपए की लागत से आईटीआई कॉलेज का निर्माण कराया गया है। कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग ने भवन निर्माण का कार्य लगभग पूरा करा लिया है। अब वहां बिल्डिंग को हैंडओवर कर दाखिले की तैयारी चल रही है। चकिया में शुरू होने वाले नए संस्थान में एक से दो वर्ष अवधि के फीटर, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, कंप्यूटर, पलंबर, मेकेनिकल, ड्राफ्टमैन, बेसिक कॉरपोरेट टेक्नोलॉजी, सहित 10 से 12 पाठ्यक्रमों को शुरू किया जाएगा। प्रत्येक पाठ्‌क्रम में 20 से 22 सीटों पर विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा।

ITI Institute

बताते चलें कि इसी तरह साल 2021 में नौगढ़ तहसील के सेमरा कुशही में व्यवसायिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कम स्किल डेवलपमेंट सेंटर के लिए भवन भी लगभग बनकर तैयार हो गया है। सेमरा कुसही में आईटीआई कालेज का निर्माण लगभग 13 करोड़ 55 लाख रुपये से कराया जा रहा है। 06 अक्तूबर 2021 को भवन निर्माण का शिलान्यास होने के बाद कार्यदाई संस्था उ.प्र. राजकीय निर्माण निगम इसका काम करा रही है। इसके भवन का काम पूरा होते ही वहां भी अगले सत्र से पठन पाठन का काम शुरू हो जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*