जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

एड़ी चोटी लगा रहे हैं बसपा के दावेदार जयश्याम त्रिपाठी, निशाने पर रहते हैं सपा के विधायक

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जनसभा एवं जुलूस पर रोक लगाने के बाद संभावित प्रत्याशी अपने अपने क्षेत्र में कोविड नियमों का पालन करते हुए डोर टू डोर संपर्क कर रहे हैं।
 

बसपा के दावेदार जयश्याम त्रिपाठी

जनसंपर्क करके बसपा के लिए मांग रहे हैं वोट

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जनसभा एवं जुलूस पर रोक लगाने के बाद संभावित प्रत्याशी अपने अपने क्षेत्र में कोविड नियमों का पालन करते हुए डोर टू डोर संपर्क कर रहे हैं।

चंदौली जनपद के सकलडीहा विधानसभा के संभावित बसपा प्रत्याशी जयश्याम त्रिपाठी भी जीत के लिए एड़ी चोटी लगाए हुए क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील हैं।

सकलडीहा विधानसभा से संभावित बसपा प्रत्याशी ने बताया कि जो भी निर्वाचन आयोग का निर्देश है, उसके अनुसार हम लोग प्रचार प्रसार कर रहे हैं। किसी भी तरह की हम लोगों को समस्या नहीं है। निर्वाचन आयोग का जो भी निर्देश है वह सभी के लिए है। हम लोग इसका अक्षरशः पालन करेंगे।


 बसपा प्रभारी भाजपा और सपा को अपना प्रतिद्वंदी नहीं मान रहे है। उन्होंने सपा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सपा विधायक कई बार विधायक रहते हुए कोई भी विकास कार्य नहीं किये हैं। यहां तक की जनता की मूलभूत सुविधाओं पर भी ध्यान नहीं दिया है। इसी विकास कार्यों को करने के लिए बहुजन समाज पार्टी सकलडीहा से जीत रही है। उसकी किसी से लड़ाई नहीं है। 


बसपा प्रभारी जयश्याम त्रिपाठी सकलडीहा विधानसभा के संहति, कुछमन सहित कई गांवों का दौरा करके लोगों से बसपा को जीत दिलाने की अपील की।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*