DDU जंक्शन पर गाड़ी से जाने वाले ध्यान दें, कहीं और गाड़ी खड़ा की तो लग जायेगा जैमर
गाड़ियों में जैमर लगाकर जुर्माना वसूलने की तैयारी
स्टेशन परिसर से जाम की समस्या हल करने का खोजा तरीका
जैमर लगाकर गाड़ियों को कर दिया जाएगा लॉक
चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर स्टेशन परिसर में खड़े होने वाले वाहनों पर जैमर लगाने की तैयारी तेज हो गई है। रेल के अधिकारियों और रेलवे सुरक्षा बल के जवान सर्कुलेटिंग एरिया के नो पार्किंग जोन में खड़ा किए जाने वाले वाहनों पर क्लैंप या जैमर लगा देंगे। इसके बाद जुर्माना देने के बाद ही गाड़ियों को छोड़ा जाएगा।

बताया जा रहा है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर प्रतिदिन 20000 से अधिक यात्रियों का आवागमन होता है, जिसके लिए रेलवे के सर्कुलेटिंग एरिया में वहां के स्टैंड बनाए गए हैं। इसके बावजूद लोग बेतरतीब तरीके से इधर-उधर अपने गाड़ियां पार्क कर देते हैं।कई लोग नो पार्किंग जोन में वाहन खड़े करके कहीं और चले जाते हैं, जिससे यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
अब नो पार्किंग जोन में खड़े किए गए वाहनों में क्लैंप या जैमर लगाने की तैयारी कर रही है। जिन गाड़ियों में क्लैंप लगा दिया जाएगा, उसे गाड़ी को वाहन चालक बिना चालान जमा किए ले नहीं जा पाएंगे। इस बारे में जानकारी देते हुए RPF पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि वाहनों पर जैमर लगाकर नो पार्किंग जोन से बेतरतीब खड़ी होने वाली गाड़ियों से यात्रियों को निजात दिलाने की कोशिश की जा रही है और लोगों को यह समझाया जा रहा है कि अपने वाहन सही स्थान पर या पार्किंग स्थल पर ही खड़ा करें।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






