जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

इस गांव में कब शुरू होगा जल-जीवन मिशन, आप ही देख लीजिए डीएम साहब

अब जलकल के जे ई और अधिशासी अभियंता द्वारा 900 वर्ग मीटर जमीन मांगी जा रही है जलकल विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के चलते गांव में विकास कार्य भी बाधित हो रहे हैं। इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
 

अधिकारियों की उदासीनता से लटका है काम

न जाने कब बनेगी पानी की टंकी

नियामताबाद चंदाईत गांव का है मामला

चन्दौली जिले के नियामताबाद ग्राम सभा चंदाईत में जल जीवन मिशन के अधिकारियों की उदासीनता के चलते टंकी निर्माण का कार्य अधर में लटका हुआ है। वही ग्राम प्रधान ने बताया कि जलकल विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के चलते गांव में विकास कार्य भी बाधित हो रहे हैं।

आपको बता दे की पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के उप जिलाधिकारी के आदेश पर 19 मई को राजस्व टीम द्वारा 24 मई को आराजी नंबर 118 रकबा 0.097 नवीन परती की पैमाइश की गई उस पर से अवैध कब्जा हटाकर जल जीवन मिशन की टंकी हेतु प्रस्तावित भूमि की निशान देही कर दी गई। जल जीवन मिशन कार्यदायी संस्था को टंकी लगाने हेतु सुपुर्द भी कर दिया गया। मौके पर जल जीवन मिशन  संस्था के कर्मचारी उपस्थित होकर कब्जा भी प्राप्त कर लिए।

 ग्राम प्रधान रामआसरे सिंह ने आरोप लगाया की जमीन उपलब्ध होने के बाद भी टंकी निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं किया समय ज्यादा बीत जाने के बाद भी कोई कार्य नहीं किया और बिना बताए ही राजस्व गांव चंदाईत से कम आबादी वाले शिवनाथपुर ग्राम सभा के प्राथमिक विद्यालय में जलकल अधिकारियों की मिली भगत से ठेकेदार द्वारा बोरिंग का कार्य प्रारंभ कर दिया गया। जब इस आशय की जानकारी ग्राम प्रधान को हुई तो उन्होंने उप जिलाधिकारी अविनाश कुमार को पत्र के माध्यम से जानकारी उपलब्ध कराई उप जिलाधिकारी ने तुरंत कार्य को रुकवा दिया।

 अब जलकल के जे ई और अधिशासी अभियंता द्वारा 900 वर्ग मीटर जमीन मांगी जा रही है जलकल विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के चलते गांव में विकास कार्य भी बाधित हो रहे हैं। इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।

इस संबंध में ग्राम प्रधान रामआसरे सिंह ने जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे का ध्यान इस ओर आकृष्ट करते हुए कहा कि जलकल विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के चलते गांव में विकास कार्य भी बाधित हो रहे हैं। इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*