जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली में जल जीवन मिशन हो रहा फेल, डेडलाइन खत्म होने के बाद भी केवल 20 जून 2024

जनपद में 1780 करोड़ से चल रहे इस योजना का कार्य पांच कंपनियां कर रही हैं। लेकिन कंपनियां सीधे तौर पर नहीं बल्कि स्थानीय स्तर पर ठेकेदारों से काम करा रही हैं।
 

जानें जनपद में जल जीवन मिशन का हाल

जिले में 498 पानी टंकियों को होना है निर्माण

लेकिन अभी तक महज 86 पानी टंकियों का काम पूरा

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भले ही जल जीवन मिशन को अपने प्राथमिकता बता रहे हैं और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस योजना पर अपना फोकस रखे हुए हैं, लेकिन चंदौली जिले में इस योजना का हाल बुरा है। अधिकारियों की लापरवाही के साथ-साथ हद से ज्यादा कमीशनखोरी के चलते जिले में इस योजना को लेकर काफी किरकिरी हो रही है। एक और जहां लोग मनमाने ठेकेदारों को दोषी ठहरा रहे हैं, वहीं इस योजना को लेकर अधिकारियों द्वारा बरती जा रही हीलाहवाली जिले में लोगों की चर्चा का विषय बनी हुई है।

चंदौली जिले में जल जीवन मिशन के तहत सरकार की महत्वाकांक्षी हर घर नल से जल योजना के लिए जनपदवासियों को अभी इंतजार करना पड़ेगा। जनपद में इस योजना का हाल नौ दिन चले अढ़ाई कोस की कहावत पर चरितार्थ कर रही है।

आपको बता दें कि दिसंबर 2020 में शुरू यह योजना अभी तक पूरा नहीं हो सकी है। कई ग्राम पंचायतों में तो अभी तक पानी टंकी के लिए केवल नींव की खुदाई ही हो पाई। ऐसे में दिसंबर तक काम पूरा कर लेने का विभाग का दावा कहा तक फलीभूत होता है, यह आने वाला समय ही बताएगा। जनपद में 1780 करोड़ से चल रहे इस योजना का कार्य पांच कंपनियां कर रही हैं। लेकिन कंपनियां सीधे तौर पर नहीं बल्कि स्थानीय स्तर पर ठेकेदारों से काम करा रही हैं।

जनपद के 743 ग्राम पंचायतों में कुल 498 पानी टंकी का निर्माण कर घर-घर जलापूर्ति की योजना है, लेकिन अभी तक 86 टंकियां ही बन पाई है। नौगढ़ जैसे पहाड़ी इलाकों में नदी व तालाब आदि से पानी लिफ्ट करने की योजना है। हालांकि विभाग दो सौ टंकियों का निर्माण अगले दो माह में कराने का दावा कर रहा है। योजना के पूरा होने की डेटलाइन जून 2024 निर्धारित की गई थी, जिसे बढ़ाकर अब दिसंबर कर दिया गया है। इसमें 1483 गांवों में 28 लाख, 10 हजार, 255 घरों में कनेक्शन देना है।

विभाग की माने तो दो लाख, 51 हजार, 79 घरों में कनेक्शन दिया जा चुका है। सवाल उठना लाजिमी है कि बीते चार चाल में 86 टंकियों का निमर्माण पूरा हुआ तो शेष 416 टंकियों का निर्माण व पाइप बिछाने का काम दिसंबर माह तक पूरा हो पाएगा, या महज खानापूर्ति ही की जाएगी।

इस सम्बंध में सोनबरसा गाव के आनंद सोनकर का कहना है कि जल जीवन मिशन हर घर नल जल योजना के अंतर्गत ग्राम सोनबरसा में जमीन नहीं होने के कारण पानी टंकी ग्राम पंचायत सरफुद्दीनपुर में बन रही है, लेकिन अफसरों व ठेकेदार की घोर लापरवाही की वजह से अभी तक पानी की सप्लाई चालू नहीं हो सकी है।

इमिलियां के रहने वाले अनुज सिंह का कहना है कि हैंडपंपों से लोगों को मजबूरी में दूषित पानी का प्रयोग करना पड़ता है। यहां पर करीब एक वर्ष से कार्य अधूरा है, जिसके लिए लिए कई बार जल जीवन मिशन के अधिकारियों से बात की गई और पत्रक दिया गया, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हो पाया।

वही इस सम्बंध में अधिशासी अभियंता अमित सिंह राजपूत ने बताया कि जल जीवन मिशन का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। 200 टंकियों का निर्माण अगले दो माह में पूरा कर लिया जाएगा। शेष कार्य भी निर्धारित अवधि तक पूरा हो जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*