ढोढनपुर गांव के लोगों को कब मिलेगा हर घर जल योजना का लाभ, भगवान भरोसे है जल जीवन मिशन का काम

पीने के पानी के लिए हो रही परेशानी
3 साल पहले बोर्ड लगाकर काम करना भूल गए कर्मचारी
ठेकेदारों की मनमानी की भेंट चढ़ जा रही मोदी की पसंदीदा योजना
चंदौली जिले के इलिया इलाके के ढोढनपुर गांव में हर घर नल योजना के तहत लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जमीन चिह्नित कर बोरिंग करा दी गई है। बोर्ड लगाकर 339.92 लाख रुपये लागत वाली योजना के बारे में जानकारी भी दी गई है, लेकिन तीन साल बीतने के बाद भी योजना से जुड़े अन्य काम शुरू नहीं किए गए हैं। कार्यदायी संस्था की इस लापरवाही के कारण ग्रामीणों को योजना का लाभ मिलने में विलंब हो रहा है।

आपको बता दें कि जल निगम ग्रामीण की ओर से काम पूरा कराने के लिए एक प्राइवेट फर्म को जिम्मेदारी दी गई है। फर्म की ओर से लगाए गए बोर्ड पर 25 अगस्त 2021 को काम शुरू कराने की तिथि भी डाल दी गई है, लेकिन काम की समाप्ति का कॉलम खाली है। बोर्ड पर ग्राम पंचायत की जनसंख्या दो हजार 690 बताई गई है। इस बीच तीन साल बीतने के बाद भी गांव में मात्र बोरिंग ही कराई जा सकी है।
इस संबंध में कार्यदायी संस्था ऑयन एक्सचेंज के प्रभारी डीसी चक्रवर्ती का कहना है कि धन की कमी के चलते काम में विलंब हो रहा है। उन्होंने बताया कि धनराशि मिलने पर काम पूरा करा दिया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*