जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

DM साहब सकलडीहा के इस गांव में भी फेल है जल जीवन मिशन, पूरी परियोजना बनी शोपीस

चंदौली जिले के सकलडीहा कस्बे के पास स्थित टिमिलपुर में तीन लाख लीटर क्षमता की पानी टंकी से आसपास के गांवों में आपूर्ति होती है।
 

देखिए ये है जल जीवन मिशन की असली हकीकत

बिना सोलर प्लेट के स्टैंड बना है शोपीस

टिमिलपुर सहित आसपास के इलाके में बढ़ रहा पेयजल संकट

 बोरिंग के बाद ट्यूबवेल का नहीं हुआ कनेक्शन 

 

चंदौली जिले के सकलडीहा कस्बे के पास स्थित टिमिलपुर में तीन लाख लीटर क्षमता की पानी टंकी से आसपास के गांवों में आपूर्ति होती है। इसे भरने के लिए एक ट्यूबवेल चालू है जबकि दूसरे ट्यूबवेल की बोरिंग कराकर छोड़ दिया गया है। वहीं बिजली के अभाव में इसे संचालित करने के लिए सोलर प्लेट लगाई जानी है, लेकिन स्टैंड तो लगा दिया मगर जल जीवन मिशन की ओर से सोलर प्लेट अब तक नहीं लगाई गई। इससे पानी का संकट गहराने लगा है। भीषण गर्मी में ग्रामीणों का पर्याप्त पौने का पानी नहीं मिल पा रहा है। इससे लोगों में आक्रोश है। 

सकलडीहा तहसील और ब्लॉक मुख्यालय का सदर गांव है। इस सदर गांव में टिमिलपुर, नागेपुर, सिरोहुपुर, तेन्दुई, इंटवा, ताजपुर सहित आसपास के आधा दर्जन गांव के करीब 50 हजार से अधिक लोग जल निगम की पानी पर आधारित है। जल निगम की पेयजल आपूर्ति के लिये दो ट्यूबवेल लगाये गये है। जिसमें से एक ट्यूबवेल से पानी सप्लाई होती है। दूसरा ट्यूबवेल की चोरिंग होने के बाद भी कनेक्शन नहीं होने पर टंकी भरने में बिजली लगातार रहने पर 6 से 8 घंटा लगता है। जबकि टिमिलपुर जल निगम की टंकी के समीप सेकेंड ट्यूबवेल को चलाने के लिये जल जीवन मिशन के तहत सोलर लाइट लगाया जाना है।

 बीते छह माह से अधिक समय से सोलर स्टैंड लगाकर कोरमपूर्ति कर लिया गया है। सोलर लाइट नहीं लगने से इस भीषण गर्मी में पेयजल की समस्या बनी रहती है। ग्रामीणों का कहना है कि जल जीवन मिशन की सुस्त चाल से इस गर्मी में पानी के लिए लोग भटक रहे हैं। 

दूसरे ट्यूबवेल में कनेक्शन नहीं होने से एक ही पंप के भरोसे तीन लाख लीटर क्षमता की टंकी को भरने में कई घंटे लग जाते है। बिजली नहीं होती है तो वह भी पूरी तरह से भर नहीं पाती है। जिससे लोगों को घरों तक पानी नहीं पहुंच पाता है। इस समय गर्मी में पानी की खपत भी बढ़ गई है। समस्या के समाधान के लिए कई बार शिकायत भी की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने सोलर प्लेट लगाकर दूसरे ट्यूबवेल को चालू करने और नियमित पेयजल आपूर्ति की मांग की है। क्षेत्र के लोगों ने चेताया कि जल्द समस्या का समाधान विभागीय अधिकारियों ने नहीं निकाला तो वे धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे। 


इस सम्बंध में गांव के रतेन्द्र ने बताया कि जल जीवन मिशन की लापरवाही के कारण कई गांवों में पेयजल की समस्या बनी हुई है। गांव में टंकी का निर्माण से लेकर कनेक्शन के वजह से पेयजल की समस्या बनी हुई है। 


मंजू जी का कहना है कि जल जीवन मिशन के तहत पूर्व में किए गए घरों में कनेक्शन को ही बताकर कोरमपूर्ति कर लिया गया। कई घरों में कनेक्शन नहीं होने के कारण पेयजल के लिये लोग परेशान है। 


अभय यादव ने बताया कि क्षेत्र में सोलर लाइट लगना था। जिससे ट्यूबवेल को चलाने के लिये बिजली की समस्या दर हो सके। वहीं हर समय लोगों को पेयजल की संकट से जूझना न पड़े।  


अशोक ने बताया कि सकलडीहा में टिमिलपुर से लेकर तेन्दुईपुर और सघन तिराहे तक जल जीवन मिशन के तहत सिर्फ पाइप ही दौड़ाया गया है। कनेक्शन नहीं होने से ग्रामीण परेशान है ।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*