जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जल जीवन मिशन योजना में ठेकेदार एवं अधिकारी लगा रहे हैं पलीता, ऐसे लग रही CM पोर्टल पर फर्जी रिपोर्ट

ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त कंपनी के सुपरवाइजर एवं इंजीनियरों द्वारा कम गहराई में पाइप डाली जा रही है। रेस्टोरेशन में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है।
 

हर जगह दिख रही है काम की खराब क्वालिटी

ग्रामीणों में है काम के तरीके को लेकर आक्रोश

ग्रामीणों ने की शिकायत तो मुख्यमंत्री पोर्टल पर लगी फर्जी रिपोर्ट

अफसर कर रहे बेइमान ठेकेदारों का सपोर्ट  

चंदौली जिले के धानापुर ब्लाक की एवती आलमखतोपुर गांव  में जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत हो रहे काम में दोयम दर्जे की सामग्री प्रयोग करने वाली स्थिति पर ग्रामीणों ने विरोध किया और जब इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर दी तो अधिकारियों ने गलत रिपोर्ट लगाकर मामले को खत्म कर दिया, लेकिन इस मामले को लेकर अभी भी इस  ग्राम सभा के लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

Jal Jeevan Mission

बता दे कि भारत सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक जल जीवन मिशन हर घर को नल द्वारा शुद्ध जल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सरकार के अथक प्रयास के बावजूद कार्यदाई संस्था आयन एक्सचेंज कंपनी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सरकार के इस महत्वपूर्ण योजना का पलीता लगाया जा रहा है। ग्राम पंचायत  एवती के आलमखतोपुर गांव में ब्लॉक धानापुर की कार्यदायी संस्था आयन एक्सचेंज पाइपलाइन, बाउंड्री वॉल एवं OHT का निर्माण करवा रही है।

Jal Jeevan Mission

इस मामले में ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त कंपनी के सुपरवाइजर एवं इंजीनियरों द्वारा कम गहराई में पाइप डाली जा रही है। रेस्टोरेशन में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है, जिसकी शिकायत अधिकारियों के साथ-साथ मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी किया गया था, लेकिन स्थानीय अधिशासी अभियंता एवं कंपनी के कर्मचारियों के मिली भगत से किया जा रहा है। जिसमें अभी तक कोई कार्यवाई करने के बजाय बल्कि फर्जी रिपोर्ट लगाकर शासन को गलत रिपोर्ट भेज दिया गया है, जिससे मामले का निस्तारण हो जाय।

Jal Jeevan Mission

उक्त मामले को लेकर सरकारी अफसरों के प्रति क्षेत्र में काफी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर इसी तरह कार्य कराया जाता रहा तो यह योजना भगवान भरोसे ही धरातल पर दिखाई देगी। इसी कंपनी के द्वारा कुछ जगहों पर इसी तरह का दोयम दर्जे का काम कराया जा रहा है। कंपनी द्वारा अफसरों को कमीशन देकर फर्जी सूचना तैयार करायी जा रही है और घटिया सामान लगाकर कार्य पूर्ण होने तथा पानी की सप्लाई करने का काम दिखाया जा रहा है।

Jal Jeevan Mission

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*