जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शोपीस बनकर रह गई बरुईपुर में बनी टंकी, नहीं की जा रही पानी की आपूर्ति

जल जीवन मिशन के कर्मचारियों के लापरवाही के चलते पेयजल की सप्लाई शुरू नहीं की गई है। इस कारण गांव में अभी ग्रामीणों के घरों तक नल का पानी नहीं पहुंच सका है।
 

जल जीवन मिशन योजना पर लग रहा ग्रहण

ग्रामीणों को करना पड़ रहा परेशानी का सामना

कई बार - गुहार लगाने के बाद भी नही मिला शुद्ध पेयजल

चंदौली जिले में जल जीवन मिशन योजना के तहत चहनियां ब्लॉक के बरुईपुर गांव में पानी की टंकी व नलकूप बनकर तैयार है। लेकिन इससे पानी की आपूर्ति नहीं की जा रही है। ग्रामीणों को शुद्ध जल नहीं मिल पा रहा है। इससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार - गुहार लगाने के बाद भी शुद्ध पानी मुहैया नहीं कराया जा रहा है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।

आपको बता दें कि केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना जल जीवन मिशन के तहत हर घर में नल से जल पहुंचने के उद्देश्य से चहनियां विकास खंड के बरूईपुर ग्राम पंचायत में करोड़ों रुपए की लागत से पानी की टंकी और नलकूप का निर्माण दो वर्ष पहले ही किया गया है। लेकिन जल जीवन मिशन के कर्मचारियों के लापरवाही के चलते पेयजल की सप्लाई शुरू नहीं की गई है। इस कारण गांव में अभी ग्रामीणों के घरों तक नल का पानी नहीं पहुंच सका है। इससे ग्रामीण शुद्ध पेयजल से वंचित हैं।

बताया जा रहा है कि ग्रामीण संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों से कई बार शिकायत कर चुके हैं। इसके बाद भी टंकी से आपूर्ति नहीं की जा रही है। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने चेताया कि यदि एक सप्ताह के अंदर पानी की टंकी से पेयजलापूर्ति नहीं की गई तो आंदोलन को विवश होना पड़ेगा।

इस संबंध में ग्राम प्रधान मुरारी यादव ने बताया कि जल जीवन मिशन योजना में बनाए गए पानी की टंकी से आपूर्ति करने के लिए कई बार बात की गई।लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। कब तक पानी मिलेगा..किसी के पास इसका कोई जवाब नहीं है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*