जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जल जीवन मिशन के कामकाज की समीक्षा, सही तरीके से जवाब नहीं दे पाए अफसर

बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारी को कड़ी चेतावनी देते हुवे कहा कि जिन विभागों द्वार अभी तक NOC नहीं भेजी गई है, उन सभी लोगों को तत्काल भेजने को कहें, वर्ना उन सभी लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
 

अधिशाषी अभियंता जल निगम गिनाने लगे समस्याएं

जिलाधिकारी ने जतायी नाराजगी

NOC नहीं भेजने वालों पर होगी कार्यवाही

जिलाधिकारी सबको समझाते रहे सरकार की मंशा


चंदौली जिले के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन (हर घर नल योजना) के प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिले में इस योजना को और बेहतर तरीके से लागू करने पर चर्चा हुयी। साथ ही साथ कई एजेंसियों के द्वारा समय से काम न करने पर नाराजगी जतायी गयी।

 Meeting DM Chandauli

समीक्षा के दौरान अधिशाषी अभियंता जल निगम द्वारा अवगत कराया गया कि इस योजना के अन्तर्गत पांच एजेंसियों का चयन किया गया जिनमें सें कुछ फेज 2, फेज 3, फेज 4 और फेज 5 तक पहुंच चुकी हैं। जिसपर जिलाधिकारी ने कम लक्ष्य प्राप्त करने वाले एजेन्सी से धीमी गति का कारण पूछा गया तो उनके द्वारा बताए गया कि कहीं कहीं जमीन विवाद सम्बंधित दिक्कतें आ रही हैं, तो कुछ जगहों पर अभी जमीन का चिन्हांकन नहीं किया गया है।

 Meeting DM Chandauli

इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए 10 दिन के भीतर जमीन विवाद का निस्तारण व शेष जगहों पर जमीन का चिन्हांकन करते हुए कार्य प्रारम्भ करें। वन क्षेत्र में ज्वाइंट टीम वन विभाग, तहसील से अधिकारी तथा जल निगम से एक साथ सर्वे करेंगे, वहां पर उत्पन्न होने वाली समस्या का संबंधित विभाग द्वारा त्वरित निस्तारित करते हुए कार्य प्रारम्भ करें। अगली बैठक में पीडब्ल्यूडी तथा सिंचाई विभाग को अनिवार्य रूप से बुलाने के निर्देश दिए।

 Meeting DM Chandauli

बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारी को कड़ी चेतावनी देते हुवे कहा कि जिन विभागों द्वार अभी तक NOC नहीं भेजी गई है, उन सभी लोगों को तत्काल भेजने को कहें, वर्ना उन सभी लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

 जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार के मंशानुरूप समय सीमा में हर घर नल योजना को शत प्रतिशत हर घर तक पहुंचना हम सबका कर्तव्य है। अगर इसमें किसी के द्वारा लापरवाही बरती जाती है तो उसके साथ कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव, सभी उप जिलाधिकारी, अधिशाषी अभियंता जल निगम, नामित एजेंसियों सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*