जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

एक ऐसा शिव मंदिर, जहां आज के दिन संतान पाने के लिए सभी धर्म के लोग टेकते हैं मत्था

इस धाम पर मुस्लिम वर्ग कि बुर्का नशीन औरतें भी काफी मात्रा में देखने को मिलती है। यही नहीं सिख एवं ईसाई समुदाय से भी लोग आकर संतान प्राप्ति के लिए बाबा जामेश्वर नाथ के यहां आते हैं।
 

सकलडीहा तहसील क्षेत्र के जमडीह गांव में मेला

बाबा जामेश्वर महादेव के धाम में मिलता है संतान

दिवाली के दूसरे दिन होती है लोगों की भीड़

चंदौली जनपद के सकलडीहा तहसील क्षेत्र के जमडीह गांव में बाबा जामेश्वर महादेव के यहां कार्तिक मास शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि के दिन दीपावली के दूसरे दिन सभी धर्म के लोग संतान प्राप्ति के लिए सरोवर में स्नान कर पूजा अर्चन करते हैं,जिससे उनकी मन्नतें भी पूरा होती है।

आपको बता दें कि जनपद के सकलडीहा क्षेत्र के जमडीह गांव स्थित बाबा जामेश्वर नाथ महादेव के यहां कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि को दीपावली के दूसरे दिन कई प्रांतों से हिंदू, मुस्लिम, सिख तथा ईसाई के लोग संतान प्राप्ति के लिए आकर बाबा जामेश्वर नाथ सरोवर में स्नान कर मन्नत मांग कर उनकी पूजा अर्चन करते हैं।मान्यता है कि एक वर्ष के अंदर ही उन्हें संतान की प्राप्ति होती है।

बताया जाता है कि जिन दंपति के संतान गर्भ में आते हैं और उनका गर्भपात हो जाता है या जिनको संतान नहीं होती है वह लोग कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि के दिन बाबा जामेश्वर नाथ धाम में पहुंचकर सुबह ही स्नान करते हैं और जल चढ़कर बाबा जामेश्वर नाथ से अपनी मन्नत मांगते हैं। अधिकतर लोगों की मन्नतें पूरा हो जाती है तो फिर अपने संतान को लेकर बाबा जामेश्वर नाथ के धाम पर आते हैं और सरोवर में स्नान कर वहां संतान के बाल का मुंडन करा कर बाबा से उनके दीर्घायु जीवन की कामना करते हैं बाबा जामेश्वर नाथ धाम में दीपावली की दूसरे दिन से ही भारी भीड़ इकट्ठा होने लगती है और द्वितीय तिथि को 12:00 बजे रात्रि के बाद स्नान कर बाबा के पूजन अर्चन का कार्यक्रम चालू हो जाता है।

इस धाम पर मुस्लिम वर्ग कि बुर्का नशीन औरतें भी काफी मात्रा में देखने को मिलती है। यही नहीं सिख एवं ईसाई समुदाय से भी लोग आकर संतान प्राप्ति के लिए बाबा जामेश्वर नाथ के यहां आते हैं।

बताया जाता है कि बाबा जामेश्वर नाथ शिवलिंग के रूप में यहां है। एक गाजीपुर के व्यापारी सुख लाला अग्रहरि को भी पुत्र नहीं हो रहा था और इसी रास्ते से चंदौली जा रहा था तो बाबा के मंदिर के प्रांगण में पीपल के पेड़ के नीचे वह गर्मी के दिन में आराम करने लगे तभी जामेश्वर नाथ महादेव ने स्वप्न देकर कहा कि हमारे सरोवर में अपनी पत्नी को लेकर स्नान कर पूजन करो संतान की प्राप्ति होगी। उसी के बाद यह करने के बाद उस सुखलाल व्यापारी को संतान प्राप्ति हुई। तभी व्यापारी द्वारा भव्य मंदिर बनवाया गया और तभी से लोग आते हैं और स्नान कर पूजा दर्शन करते हैं और अपने संतान की प्राप्ति करते हैं।

इस अवसर पर भारी भीड़ को देखते हुए बाबा जामेश्वर नाथ सेवा ट्रस्ट के लोग व्यवस्था में जुटे रहते हैं और चंदोली कोतवाली की पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद रहती है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*