जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जन औषधि केंद्रों पर दवाओं का संकट: औषधि केंद्र पर 724 की जगह 560 दवाएं ही उपलब्ध, मरीज परेशान

जनपद मुख्यालय पर पं. कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय और चकिया स्थित जिला चिकित्सालय परिसर में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोले गए हैं।
 

जन औषधि केंद्रों पर नहीं मिल रहीं जरूरी दवाएं

चकिया और चंदौली के औषधि केंद्रों पर 20% दवाओं की कमी

मरीज अस्पताल के बाहर से दवा खरीदने को विवश

अस्पताल प्रशासन मौन होकर देख रहा तमाशा

चंदौली जिले के मरीजों को बाहर से दवाएं न खरीदनी पड़े और आसानी से उन्हें अस्पताल में ही दवाएं उपलब्ध हो जाएं, इसके लिए चकिया व चंदौली अस्पताल में जन औषधि केंद्र खोले गए हैं। इन केंद्रों पर 724 की जगह 560 दवाएं ही उपलब्ध हैं। कई जरूरी दवाएं जन औषधि केंद्र पर उपलब्ध नहीं होने के कारण मरीजों को अस्पताल के बाहर से दवा खरीदने के लिए विवश होना पड़ रहा है।

आपको बता दें कि जनपद मुख्यालय पर पं. कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय और चकिया स्थित जिला चिकित्सालय परिसर में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोले गए हैं। इससे अस्पतालों में आने वाले मरीजों को इन केंद्रों पर जरूरी दवाएं सस्ते दर पर मिल जाती हैं। अस्पतालों में खुले इन जन औषधि केंद्रों पर अब कई जरूरी दवाएं उपलब्ध नहीं हैं। इसके चलते मरीजों को बाहर से महंगे दर दवाएं खरीदने के लिए विवश होना पड़ रहा है। चंदौली और चकिया स्थित अस्पताल में खुले जन औषधि केंद्रों पर लगभग 20 फीसदी दवाएं उपलब्ध नहीं हैं।

बताते चले कि मुख्यालय स्थित पं. कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय व चकिया के जिला अस्पताल में खुले जन औषधि केंद्रों पर विभिन्न बीमारियों की 749 दवाएं उपलब्ध कराने का दावा किया गया था, लेकिन मौजूदा समय में केवल 560 दवाएं ही उपलब्ध हैं।

इस संबंध में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के संचालक रवि कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर जीवन क्षक सभी दवाएं उपलब्ध हैं। कुछ दवाओं के लिए शासन को अवगत कराया गया है। वह जल्दी ही मिलने की उम्मीद है। ज्यादातर दवाएं केंद्र पर उपलब्ध हैं। प्रोटीन की भी दवा सस्ते दर पर मरीज प्राप्त कर सकते हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*