अब PHC में भी मिलेंगी सस्ती दवाएं, जन औषधि केंद्र खोलने की तैयारी
शहाबगंज PHC में जन औषधि केंद्र के लिए निर्माण कार्य जारी
चकिया, चंदौली व नौगढ़ के अस्पताल में संचालित हैं औषधि केंद्र
ग्रामीण मरीजों को मिलेगी राहत
महंगी दवाओं से मिलेगा छुटकारा
चंदौली जिले में मरीजों को सस्ती जेनरिक दवाएं आसानी से उपलब्ध हो सके, इसके लिए तीसरे चरण में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने का निर्णय लिया गया है। इन केंद्रों के परिसर में दुकान का निर्माण कराया जा रहा। जनपद की चार पीएचसी में यह केंद्र खोले जाएंगे। जनपद की 24.50 लाख की आबादी पर जिला अस्पताल चकिया व चंदौली में भी यह केंद्र संचालित हैं।
हालांकि नौगढ़ सीएचसी में भी यह केंद्र शुरू कर दिया गया है। यहां मरीजों को सरकारी अस्पताल में मुहैया न हो पाने वाली दवाएं सस्ती दरों पर मिलती हैं। शासन की मंशा है कि इन अस्पतालों के बाद अब ग्रामीण स्तर की पीएचसी में भी इसकी सुविधा मरीजों की दी जा सके। ऐसे में इन अस्पतालों में भी जन औषधि केंद्र खोलने की शुरुआत की जा रही। शहाबगंज पीएचसी परिसर में दुकान का निर्माण चल रहा है।
दुकान का निर्माण पूर्ण होने के बाद खुलेगा केंद्र:
120 वर्ग फोट जगह जन औषधि केंद्र खोलने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से मुहैया कराई जाएगी। भवन के अतिरिक्त फर्नीचर, बिजली व नेट आदि की व्यवस्थाएं संचालकों को स्वयं करनी होंगी। केंद्र संचालकों के साथ समझौता व दुकान का निर्माण पूर्ण होते ही केंद्र खोलने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इन जन औषधि केंद्रों में 650 तरह की दवाएं व सर्जिकल सामान मुहैया होंगे।
अस्पताल के आसपास मेडिकल स्टोरों की भरमार
अक्सर देखा जाता है कि कस्बों में अस्पताल के बाहर प्राइवेट मेडिकल स्टोरों की भरमार होती है। अस्पताल में जो दवा नहीं मिलती है, उसे मरीजों को इन मेडिकल स्टोरों से खरीदना पड़ता है। यहां दवाओं को महंगी दरों पर बेचा जाता है। जन औषधि केंद्र पीएचसी स्तर पर भी खुल जाने के बाद मरीजों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा। परिसर में ही जन औषधि केंद्र से मरीज सस्ती दरों पर जेनरिक दवाएं खरीद सकेंगे। दवा का खर्च सस्ता रहेगा। मरीजों को अपनी जेब ढीली नहीं करनी पड़ेगी।
इस संबंध में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. वाईके राय ने बताया कि जनपद की चार पीएचसी में जन औषधि केंद्र खोलने की योजना बनाई गई है। शासन से टेंडर प्रक्रिया अपनाई गई है। दुकान का निर्माण पूर्ण होते ही केंद्र की चालू कर दिया जाएगा।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






