करंट की चपेट में आने से जनसेवा केन्द्र संचालक की मौत खुद ही बना रहा था अपना इनवर्टर
अपना इनवर्टर ठीक करने के दौरान मुकेश प्रजापति को लगा करंट
चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से बनारस के लिए हुआ था रेफर
रास्ते में ही चली गयी जनसेवा केन्द्र संचालक की जान
चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के सढान गांव में शुक्रवार की रात में बिजली की चपेट में आने से जनसेवा केन्द्र के संचालक व किसान 32 वर्षीय मुकेश प्रजापति की मौत हो गयी । परिजन उसे चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले आये जहां हालत गम्भीर देख रेफर कर दिया । जहां रास्ते मे ही मौत हो गयी । पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम कर दिया ।
सढान गांव के रहने वाले मुकेश प्रजापति पुत्र रामचन्द्र प्रजापति गांव में ही जनसेवा केन्द्र चलाते थे । इनके पास कुछ खेती के लिए जमीन है। वह गांव में खेती के लिए लीज पर खेत लेकर खेती भी करता था । घर पर बिजली नहीं थी । तीन दिन बाद सप्लाई आने पर इन्वर्टर में गड़बड़ी आ गयी थी । जिसे शुक्रवार में खुद ही बनाने लगा। इसी बीच करेंट की चपेट में आ गया ।
करंट लगने पर परिजन उसे लेकर चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले आये । जहां हालत गम्भीर देख रेफर कर दिया । जो इलाज के लिए ले जाते समय मौत हो गयी । वाराणसी एक निजी हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
बताया जा रहा है कि मौत की सूचना पर परिजनों में हाहाकार मच गया । मृतक भाइयों में सबसे बड़ा था । मृतक के पिता रामचन्द्र ,पत्नी आरती देवी,पुत्र मनीष व अंश ,भाइयों राजेश,सुरेश,दुर्गेश व उमेश का रोकर बुरा हाल रहा ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*