रिजल्ट निकलने के बाद बच्चों के प्रवेश की तैयारी, दस्तावेज सत्यापन के लिए करें संपर्क

PM श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में होगा कक्षा 6 में बच्चों का प्रवेश
प्रवेश परीक्षा का परिणाम हो चुका है घोषित
4239 में से 78 छात्रों का हुआ है चयन
चंदौली जिले के पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बैराठ के प्राचार्य संजय मिश्र ने बताया कि कक्षा 6 में प्रवेश हेतु आयोजित प्रवेश परीक्षा 2025-26 के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। 18 जनवरी 2025 को सीबीएसई द्वारा आयोजित इस प्रतियोगी परीक्षा में जिले भर के 4,239 छात्रों ने भाग लिया था, जिनमें से मेरिट के आधार पर 78 प्रतिभाशाली छात्रों का चयन किया गया है।

विद्यालय के प्राचार्य संजय मिश्र ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह विद्यालय ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वाले जिम्मेदार नागरिक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा प्रयास है कि हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले। इसके लिए सरकार को योजना व मंशा के अनुसार शिक्षा दी जाती है। प्रवेश परीक्षा परिणाम विद्यालय के सूचना पट्ट या आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर देखा जा सकता है।

पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में होने वाले प्रवेश के लिए प्राचार्य ने स्पष्ट किया है कि यह चयन प्रारंभिक है और दस्तावेज सत्यापन के बाद ही प्रवेश अंतिम रूप से संपन्न माना जाएगा। प्रवेश संबंधी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए प्रवेश परीक्षा प्रभारी केसी चौबे से उनके मोबाइल नंबर 9140270007 एवं प्रवेश परीक्षा सदस्य अनिल मिश्र के मोबाइल नंबर 7355412957 पर संपर्क किया जा सकता है।
इसके साथ ही प्रवेश परीक्षा के बारे में पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बैराठ में भी आकर जानकारी ली जा सकती है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*