जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा आज, 9 केन्द्रों पर साढ़े 11 बजे शुरू होगी परीक्षा

 बैराठ स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में प्रवेश परीक्षा के लिए 9 केंद्रों पर 5007 परीक्षार्थियों का पंजीकरण है। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
 

जिले के सभी ब्लॉक में बनाए गए हैं सेंटर

जानें किस केन्द्र पर हैं सर्वाधिक बच्चे

नवोदय विद्यालय के एप से होगी मॉनिटरिंग

चंदौली जिले के 9 परीक्षा केंद्रों पर जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा के लिए आज तैयारी पूरी कर ली गई है। यह परीक्षा जिले भर में बनाए गए 9 केंद्रों पर सुबह साढ़े 11 बजे से 1.30 बजे तक होगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 5007 परीक्षार्थियों का पंजीकरण कराया गया है। वहीं शुक्रवार के शाम तक परीक्षा केंद्रों पर सभी तैयारी पूरी करके सकुशल तरीके से परीक्षा संपन्न कराने की रणनीति बना ली गई थी।

 बैराठ स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में प्रवेश परीक्षा के लिए 9 केंद्रों पर 5007 परीक्षार्थियों का पंजीकरण है। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

 जानकारी में बताया जा रहा है कि बरहनी विकासखंड के सैयदराजा नेशनल इंटर कॉलेज में 417, चहानिया के बलुआ रोड स्थित राहुल इंटरनेशनल स्कूल महुअर कला में 657,  सेंट जोसेफ स्कूल में 734, चकिया के आदित्य नारायण इंटर कॉलेज में 394, चंदौली के महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में 755 और धानापुर के बी एंड बी इंटरनेशनल स्कूल में 84, नौगढ़ के राजकीय इंटर कॉलेज में 282 तथा मुगलसराय नगर पालिका इंटर कॉलेज में 516 तथा शहाबगंज के गांधी स्मारक इंटर कॉलेज में 411 बच्चों के बैठने की व्यवस्था कराई गई है।

परीक्षार्थियों को जानकारी देते हुए बताया गया है कि परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र के साथ-साथ अपना आधार कार्ड भी लेकर आना है। परीक्षा की मॉनिटरिंग के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। परीक्षा की मॉनिटरिंग नवोदय विद्यालय एप के माध्यम से भी की जाएगी। एप के माध्यम से बैंक से प्रश्न पत्र निकलते सहित सभी प्रक्रियाओं को अपडेट करके जानकारी भेजी जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*