Illegal Mining : प्रशासन की बंदरधुड़की से बेखौफ हैं खनन माफिया, धानापुर इलाके में छापेमारी में खुली पोल

अवैध खनन के खिलाफ चला प्रशासन की हनक कमजोर
कार्रवाई के बाद फिर से चालू हो जाता है खनन
SDM-CO ने आज फिर पकड़ी गयी है जेसीबी मशीन
चंदौली जनपद के धानापुर थाना क्षेत्र के दिया गांव के समीप गंगा की तलहटी में अवैध रूप से मिट्टी की खुदाई करने की सूचना पर उप जिला अधिकारी सकलडीहा अनुपम मिश्रा ने क्षेत्राधिकारी रघुराज ने साथ अभियान चलाते हुए अवैध मिट्टी की खुदाई करते समय जेसीबी को पकड़ लिया। अधिकारियों के निर्देश पर लेखपाल कागजी कार्यवाही में जुट गए। छापेमारी की सूचना के बाद मिट्टी की ढुलाई में लगे ट्रैक्टर इधर-उधर भागने लगे। जिला खनन अधिकारी को कार्रवाई करने के लिए उप जिला अधिकारी ने निर्देशित किया है।

आपको बता दे की गंगा के तलहटी इलाकों में अवैध मिट्टी का खुदाई जोरों पर चल रहा है, जिसका परिणाम है की भारी मात्रा में अवैध मिट्टी की खुदाई की जा रही है। अवैध मिट्टी की खुदाई की सूचना पर उप जिलाधिकारी सकलडीहा अनुपम मिश्रा क्षेत्राधिकारी रघुराज ने कार्यवाही करते हुए एक जेसीबी को मिट्टी की खुदाई करते हुए मौके से बरामद किया है। छापेमारी की सूचना के बाद मिट्टी की ढुलाई में लगे ट्रैक्टर इधर-उधर भागने लगे जिन्हें पकड़ने के लिए उप जिला अधिकारी व क्षेत्राधिकारी ने थाना अध्यक्ष धानापुर को निर्देशित किया है।
एसडीएम व सीओ की संयुक्त कार्यवाही से खुदाई करने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। बरामद जेसीबी कार्रवाई करने के लिए क्षेत्रीय लेखपाल को लगाया गया है। मौके पर लेखपाल व कानूनगो द्वारा लिखा पढ़ी करने की कार्यवाही कर जिला खनन अधिकारी को कार्यवाही के लिए सूचित किया गया है।
इस संबंध में उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा ने बताया कि जहां भी अवैध मिट्टी की खुदाई की जाएगी, उन लोगों के खिलाफ खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जो भी मशीन व ट्रैक्टर मौके पर मिलेंगे उसे तत्काल सीज किया जाएगा। सभी क्षेत्रीय लेखपालों को सख्त निर्देश दिया गया है कि उनके क्षेत्र में अगर कहीं भी अवैध मिट्टी की खनन की सूचना मिली तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*