अधीक्षण अभियंता ने की कार्रवाई, बिजली बिल की कम वसूली पर जेई अजय कुमार निलंबित
सकलडीहा सर्किल के अधिकारियों के साथ अधीक्षण अभियंता ने की बैठक
लक्ष्य से वसूली कम होने पर अवर अभियंता निलंबित
एकमुश्त समाधान योजना के तहत वसूली पर जोर
चंदौली जिले के सकलडीहा में विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता मुकेश कुमार गर्ग ने गुरूवार की देर शाम सकलडीहा विद्युत वितरण केंद्र पर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ एकमुश्त समाधान योजना के प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने बिजली बिल वसूली के कड़े निर्देश दिया। साथ ही बकाएदारों का कनेक्शन काटने और मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया।
आपको बता दें कि वही अधीक्षण अभियंता मनोज कुमार अग्रवाल ने समीक्षा के दौरान पचखरी जेई अजय कुमार की प्रगति रिपोर्ट खराब होने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। अधीक्षण अभियंता के इस कार्रवाई से विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों में खलबली मची हुई है।
बताते चलें कि बिजली विभाग की ओर से एक मुश्त समाधान योजना के तहत ओटीएस योजना चलाया जा रहा है। जिसके तहत बिजली बिल जमा करने पर ब्याज में छूट मिल रही है। इसको लेकर गांव-गांव में कैम्प लगाया जा रहा है। जिसकी लगातार समीक्षा किया जा रहा है।
इस क्रम में पचखरी जेई अजय कुमार ने नेवर पैड कैटेगरी के उपभोक्ता 1521 के सापेक्ष मात्र एक का पंजीकरण कराया था। वही लांग अनपेड के तहत 924 के सापेक्ष 18 उपभोक्ता का पंजीकरण किया गया था। प्रगति रिपोर्ट खराब होने पर तत्काल प्रभाव से अधीक्षण अभियंता ने निलंबित कर दिया।
वही मुख्य अभियंता वाराणसी मुकेश कुमार गर्ग ने गुरूवार की देर शाम सकलडीहा विद्युत वितरण उपखंड पहुंचे। जहा उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक किया। जिसमे उन्होंने कम बसूली करने पर सकलडीहा सहित कई जेई को जमकर फटकार लगाई और कार्रवाई की चेतावनी दिया। उन्होंने कहा कि बड़े बकाएदारों के खिलाफ अभियान चलाए। उनका कनेक्शन काटे। इसके साथ ही जरूरत पड़ने पर मुकदमा भी दर्ज कराए। अगली बार समीक्षा में जिसका लक्ष्य कम रहेगा उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*