तेलंगाना सुरंग हादसे में फंसे जेई श्रीनिवास के सकुशल बचने की उम्मीद, बचाव दल का रेस्क्यू जारी

सुरंग धंसने से मांटीगांव निवासी जूनियर इंजीनियर श्रीनिवास समेत 8 मजदूर फंसे
तेलंगाना के जेपी कंपनी में कार्यरत हैं श्रीनिवास
परेशान परिवार तेलंगाना के लिए रवाना
चंदौली जिले के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के मांटीगांव निवासी जूनियर इंजीनियर श्रीनिवास तेलनंगाना के जेपी कंपनी में जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। तेलंगाना में 13 किमी सुरंग पर काम चल रहा था। बीते शनिवार की दोपहर तीन सौ मीटर सुरंग धंस जाने से जूनियर इंजीनियर सहित आठ मजदूर फंस गए। इस दौरान सभी को सुरंग से निकालने की कवायद चल रही है। वहीं इसकी जानकारी होने पर परिजनों में खलबली मच गई। घटना की जानकारी होते ही परिजन तेलंगाना के लिए रवाना हो गए। वहीं, घटना के बाद परिजन और ग्रामीण सदमे में हैं।

आपको बता दें कि मांटी गांव के स्व. रामकृत राम के तीन पुत्र श्रीनिवास, उपेन्द्र और संजय हैं। श्रीनिवास तेलंगाना के जेपी कंपनी में जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। इनकी पत्नी ललिता देवी बच्चों को पढ़ाने के लिए वाराणसी में किराए के मकान में रहती है। तेलंगाना में 13 किलोमीटर सुरंग पर काम चल रहा था। परिजनों के अनुसार शनिवार की दोहपर अचानक तीन सौ मीटर सुरंग धंस जाने से श्रीनिवास सहित आठ मजदूर सुरंग में फंस गए।
घटना की जानकारी होने पर श्रीनिवास की पत्नी ललिता देवी अपनी बेटी स्नेहा, कामिनी और पुत्र आदित्य के साथ वाराणसी से मांटी गांव पहुंच गई। बहन शारदा और प्रभा भी गांव पहुंच गई है। ठंड के मौसम में हैदराबाद श्रीनिवास गए हुए थे। होली पर घर आने की बात कर रहे थे। इनके भाई संजय ने बताया कि घटना के बाद परिवार के लोग हैदराबाद गए हुए हैं। अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है।
बताते चलें कि तेलंगाना में श्रीशैलम सुरंग की छत का एक हिस्सा ढहने और आठ के अंदर फंसने के बाद उन्हें बाहर निकालने के लिए बचाव दल सुरंग के काफी अंदर पहुंच गए हैं।
सूत्रों ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंची टीम ने फंसे हुए लोगों के नाम पुकारे, लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। आठ में से छह (दो इंजीनियर और चार मजदूर) जयप्रकाश एसोसिएट्स के हैं और दो अमेरिकी कंपनी के कर्मचारी हैं। नागरकुरनूल के जिला कलेक्टर बी. संतोष ने रविवार को बताया कि बचाव दल के कर्मी उस स्थान पर पहुंच गए हैं, जहां घटना के दौरान सुरंग खोदने वाली मशीन काम कर रही थी। हालांकि, गाद के कारण आगे बढ़ना एक चुनौती है।
प्रधानमंत्री व राहुल गांधी की सीएम रेड्डी से बात
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तेलंगाना के सीएम ए. रेवंत रेड्डी से फोन पर बातचीत की। सरकार से फंसे हुए श्रमिकों को बचाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ने के लिए कहा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया तो वहीं राहुल गांधी ने श्रमिकों को बचाने के लिए उठाए गए कदमों और घटना पर निरंतर नजर बनाए रखने को सराहना की।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*