जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

प्राविधिक शिक्षा के बढ़ते कदम, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा में रोजगार के अवसर

इस वर्ष प्रवेश परीक्षा हेतु एक अभ्यर्थी अधिकतम तीन आवेदन-पत्र भर सकता है। ग्रुप A तथा ग्रुप E में एक-एक तथा ग्रुप - B, C, D,F,G, HI, एवं K में से कोई एक ग्रुप में आवेदन कर सकेगा।
 

संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलिटेक्निक) 2023 की तारीख तय

15 मई 2023 तक भर सकते हैं फॉर्म

 चंदौली पॉलिटेक्निक चंदौली के प्राचार्य महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा पॉलिटेक्निक का फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15 मई 2023 है। फॉर्म को भरने के लिए वेबसाइट (jeecup.admission.nic.in) ऑनलाइन के माध्यम से छात्र अपना पंजीकरण करा सकते हैं। इसके बाद इसमें प्रवेश लेकर नए रोजगार की दिशा में अपना कदम बढ़ा सकते हैं।

JEECUP Examination
प्रदेश की राजकीय, अनुदानित एवं निजी क्षेत्र की पालीटेक्निक संस्थाओं में चल रहे तीन वर्षीय डिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम (ग्रुप-A) दो वर्षीय डिप्लोमा इन फार्मेसी पाठ्यक्रम (ग्रुप E) तथा अन्य डिप्लोमा, पोस्ट डिप्लोमा पाठ्यक्रमों (ग्रुप-B,C,D,F,G,H, I, L ) तथा लैटरल इन्ट्री से द्वितीय वर्ष डिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम (ग्रुप -K) में शैक्षिक सत्र 2023-24 में प्रवेश हेतु संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उ०प्र०, लखनऊ द्वारा संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पालीटेक्निक) 2023 का आयोजन जून के प्रथम सप्ताह में किया जायेगा इसके अतिरिक्त इस वर्ष से पोस्ट डिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम ग्रुप - A, B, C, D, E, F, G, H, I, L एवं K ) हेतु ऑनलाइन परीक्षा केन्द्र सभी मंडल मुख्यालयों एवं अधिकांश जिलों में होगें आवेदन शुल्क स्टेट बैंक आफ इण्डिया / आई०सी०आई०सी०आई० बैंक की किसी भी शाखा में चालान अथवा नेट बैंकिंग / डेबिट/क्रेडिट कार्ड द्वारा जमा किया जा सकता है। 


इस वर्ष प्रवेश परीक्षा हेतु एक अभ्यर्थी अधिकतम तीन आवेदन-पत्र भर सकता है। ग्रुप A तथा ग्रुप E में एक-एक तथा ग्रुप - B, C, D,F,G, HI, एवं K में से कोई एक ग्रुप में आवेदन कर सकेगा। एक ही ग्रुप में एक से अधिक आवेदन पत्र भरे जाने पर अभ्यर्थन निरस्त किया जा सकता है। 

JEECUP Examination
उपरोक्त के अतिरिक्त एक अन्य ग्रुप में पोस्ट डिप्लोमा इन सेफ्टी इन्जी० हेतु आवेदन किया जा सकता है। अभ्यर्थी अपने आरक्षण सम्बन्धी जैसे जाति प्रमाण-पत्र (ओ०बी०सी०, एस०सी०/एस०टी० एवं ई0डब्लू0एस0), आय प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण-पत्र आदि नवीनतम प्रारूप पर बनवाकर रखें और उसी अनुसार आवेदन पत्र भरें, जिससे कि काउन्सलिंग के समय डाक्यूमेन्ट मांगे जाने पर प्रस्तुत कर सकें। आवेदन-पत्र केवल ऑनलाइन ही भरा जायेगा।

 पॉलिटेक्निक चलो अभियान के अंतर्गत संयुक्त पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के आवेदन कि अंतिम तिथि 15 म‌ई तय की गयी है। उससे पहले आवेदन करके पात्र बन सकते हैं। 

इस बारे में चंदौली के प्राचार्य महेंद्र प्रताप सिंह ने प्रवेश से संबंधित जानकारी देते हुए इसमें प्रवेश से मिलने वाले फायदे व रोजगार के अवसरों के बारे में जानकारी दी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*