3 ब्लाकों में हो रहा रोजगार मेले का आयोजन, जानिए कब है आपके ब्लॉक में रोजगार मेला
अबकी बार बरहनी
नौगढ़ और धानापुर में रोजगार मेला
जानिए किन-किन स्थानों पर लगेगा मेला
आपको कैसे मिल सकती है नौकरी
चंदौली जिले के बरहनी धानापुर और नौगढ़ ब्लॉक में रोजगार मेले का आयोजन होने वाला है। जहां 18 साल से अधिक उम्र के नौजवान युवक और युवतियाँ शामिल होकर लोग रोजगार पा सकते हैं। इस दौरान उन्हें अपने योग्यता प्रमाण पत्र के साथ-साथ सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र लेकर रोजगार मेले में जाना होगा।
बताते चलें कि चंदौली जिले के बरहनी, धानापुर और नौगढ़ क्षेत्र में रोजगार मेले का आयोजन होने वाला है। बरहनी के नेशनल इंटर कॉलेज सैयदराजा परिसर विकासखंड बरहनी चंदौली में 9-1-23 को रोजगार मेले का आयोजन होगा। धानापुर क्षेत्र में शहीद विजय प्रताप सिंह महाविद्यालय परिसर आवाजापुर विकासखंड धानापुर चंदौली में 10-1-2024 को रोजगार मेले का आयोजन होगा। वहीं नौगढ़ क्षेत्र के विकासखंड नगर परिषद नौगढ़ में 11-1-2024 को रोजगार में लेकर आयोजन होगा।
आपको बता दें कि इस रोजगार मेले में18 से 40 वर्ष के लोग भाग ले सकते हैं। 20 कंपनियां द्वारा इस रोजगार मेले में प्रतिभाग किया जा रहा है । जो बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन कर उन्हें जॉब ऑफर प्रदान करेगी। इसके साथ ही अनुरोध है कि मेले में भाग लेने वाले समस्त अभ्यर्थी अपने सभी शैक्षिक मूल अंक पत्र प्रमाण पत्र बायोडाटा व 4 पासपोर्ट साइज फोटो सहित प्रातः 10:00 बजे आयोजन स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करें।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*