रोजगार मेले में मिला 419 बेरोजगारों को रोजगार, इन कंपनियों ने किया सेलेक्शन
युवाओं को रोजगार से जोड़ने का सिलसिला जारी
क्वेसकार्प प्राइवेट लिमिटेड ने किया सर्वाधिक सेलेक्शन
जानिए कहां-कहां नौकरी करने जाएंगे चंदौली जनपद के नौजवान
चंदौली जिले में रोजगार मेले के जरिए युवाओं को रोजगार से जोड़ने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में आईटीआई रेवसां और जिला सेवायोजन कार्यालय के द्वारा 16 फरवरी को रोजगार मेला आयोजित करके चंदौली जिले के विभिन्न इलाके के 419 बेरोजगारों को रोजगार देने की पहल की गई। साथ ही साथ सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी।
इस रोजगार मेले में शिव शक्ति द्वारा 30, विजन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा जीएमआर हेतु 174, क्वेसकार्प प्राइवेट लिमिटेड द्वारा टाटा मोटर विस्ट्राम बेंगलुरु हेतु 149, वाकरू इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 19, एआईएम मल्टी स्किल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 47 सहित कुल 419 अभ्यर्थियों को विभिन्न कंपनियों के द्वारा जॉब ऑफर किए गए।
जिला सेवायोजन कार्यालय से मिली जानकारी में बताया गया कि इस मेले में कुल 735 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया ,जिसमें से 419 अभ्यर्थियों का चयन उनकी कार्य कुशलता और साक्षात्कार के जरिए विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों ने किया। साथ ही अपनी जरूरत के हिसाब से युवाओं से साक्षात्कार करके सेलेक्शन किया गया।
इस बारे में जानकारी देते हुए जिला रोजगार सहायता अधिकारी गिरिजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि इस मौके पर रोजगार संगम पोर्टल के माध्यम से रोजगार प्राप्त करने की प्रक्रिया की सभी को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई तथा एमएसएमई को गति प्रदान करने हेतु अधिक से अधिक रोजगार सृजन के उद्देश्य के बारे में भी बताया गया। जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने इस दौरान मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना पर जानकारी देते हुए कहा कि यह एक अच्छी योजना है, जिसका लाभ उठाकर को अपने उद्यम को शुरू कर सकते हैं।
कार्यदेशक आनंद सिंह ने देश में रोजगार की अपार संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई और नौजवानों को मिली नौकरी को और बेहतर तरीके से करते हुए अपने भविष्य को सजाने और संवारने की कोशिश करने की अपील की गई। इस मौके पर आईटीआई के प्रधानाचार्य अजय कुमार, कार्यदेशक सुनील कुमार व सुशील सिंह के साथ-साथ वरिष्ठ सहायक अब्दुल कुद्दूस, अंकित यादव, हीरालाल सहित तमाम कर्मचारियों ने मेले को सफलतापूर्वक संचालित करने में सहयोग किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*