चंदौली में नए साल में पहला बड़ा रोजगार मेला, आधा दर्जन कंपनियों में मिलेगी नौकरी
सुपरवाइजर, सपोर्ट स्टाफ और टेक्नीशियन की नौकरी पाने का मौका
16 जनवरी को मिलेगा नयी नौकरी का मौका
जानिए क्या और कैसे हो सकते हैं शामिल
चंदौली जिले में एक बार फिर से प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय लखनऊ के निर्देश के बाद सेवायोजन कार्यालय चन्दौली एवं राजकीय आईटीआई रेवसां के संयुक्त तत्वावधान में रोजगार मेला आयोजित होने जा रहा है, जिसमें आधा दर्जन से अधिक कंपनियां अपने लिए सुपरवाइजर, सपोर्ट स्टाफ और टेक्नीशियन का चयन करने के लिए आ रही हैं।
इस बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि दिनांक 16 जनवरी 2025 को राजकीय आईटीआई रेवसां में रोजगार मेला आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। रोजगार मेला में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थियों को सर्वप्रथम सेवायोजन विभाग के पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in के जॉब सीकर कालम में अपना पंजीयन कराना अनिवार्य होगा।
इस रोजगार मेले में विजन इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा जीएमआर स्मार्ट इलेक्ट्रीसिटी डिस्ट्रीवियूसन प्राइवेट लिमिटेड हेतु सुपरवाइजर सपोर्ट स्टाफ/टेक्निशियन, क्वेसकार्प प्राइवेट लिमिटेड द्वारा टाटा मोटर्स, डिक्सन नोएडा, विस्ट्रान बैगंलोर हेतु, वाकरू इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड एवं अन्य कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग कर बेरोजगार अभ्यर्थियों का अपनी जरूरत के हिसाब से चयन किया जायेगा।
इसके लिए सभी इच्छुक लोगों को शैक्षिक हाईस्कूल-इंटरमीडिएट, डिप्लोमा, आईटीआई पास एवं अन्य अभ्यर्थी भी प्रतिभाग कर सकते हैं। इसके साथ ही अनुरोध है कि मेले में भाग लेने वाले हाईस्कूल इंटरमीडिएट एवं आईटीआई पास उपरोक्त ट्रेड पास अभ्यर्थी अपने सभी (मूल शैक्षिक अंकपत्रों, प्रमाणपत्रों, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, 6 पासपोर्ट साइज फोटो व बायोडाटा) एवं उसकी छायाप्रति सहित प्रातः 10 बजे आयोजन स्थल राजकीय आईटीआई रेवसां चन्दौली पर पहुंच कर मेले में भाग लेकर लाभ उठा सकते हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*