एमडीएस पब्लिक स्कूल जेईई की प्रवेश परीक्षा, पहली बार जिले में हो रही परीक्षा

जेईई की प्रवेश परीक्षा के लिए बनाया गया सेंटर
एक ही केंद्र पर हो रही है जेईई की प्रवेश परीक्षा
पहली बार जिले के 60 छात्र अपने जिले में देंगे JEE का Entrance Exam
चंदौली जिला मुख्यालय स्थित एमडीएस पब्लिक स्कूल जेईई की प्रवेश परीक्षा आज से शुरू हो गयी है। इसके लिए कई चरणों प्लान बनाया गया है। प्रथम चरण के प्रथम पाली की परीक्षा आज प्रारंभ हुई है, जिसमें 60 छात्रों की परीक्षा होगी। चंदौली जनपद में एक ही केन्द्र पर परीक्षा आयोजित हो रही है।

बता दें कि चंदौली जिले में इस बार जिला मुख्यालय पर संयुक्त प्रवेश परीक्षा या जेईई (Joint Entrance Examination or JEE) की प्रवेश परीक्षा आयोजित हो रही है, जिसके प्रथम चरण के पहली पाली की परीक्षा बुधवार की सुबह में शुरू हो गयी। इसके लिए छात्रों को 7:30 बजे से एंट्री दी जा रही है और उसके बाद 9:00 बजे से 12:00 बजे तक प्रथम पाली की परीक्षा संपन्न होगी।
इसके लिए विभाग द्वारा अधिकारी एवं कर्मचारी लगाए गए हैं। साथ ही चंदौली जिले के मुख्यालय पर कुल 60 छात्रों की परीक्षा के लिए जरूरी तैयारियां की गयी हैं। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि चंदौली जिले में पहली बार एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है। यह संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने वालों के लिए राहत की बात है। अब उन्हें दूसरे शहर में नहीं जाना होगा।
संयुक्त प्रवेश परीक्षा या जेईई भारत में विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित एक इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा हैं। यह दो अलग-अलग परीक्षाओं द्वारा गठित है - जेईई मेन (JEE Main) और (JEE Advanced)। परीक्षाएं बहुविकल्पीय पैटर्न पर आधारित होती हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*