जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

13 से 18 जून तक पॉलिटेक्निक की संयुक्त प्रवेश परीक्षा, शामिल होंगे 735 अभ्यर्थी ​​​​​​​

चंदौली जिले में 13 से 18 जून तक पॉलिटेक्निक की संयुक्त प्रवेश परीक्षा कराई जाने की तैयारी की जी रही है। इसके लिए चहनिया के महुअरकला स्थित पंडित रामाधार जे तिवारी पॉलिटेक्निक कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
 

चंदौली में पॉलिटेक्निक की संयुक्त प्रवेश परीक्षा

पंडित रामाधार जे तिवारी पॉलिटेक्निक कॉलेज को बनाया गया परीक्षा केंद्र

महामाया पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रधानाचार्य को बनाया गया नोडल अधिकारी 

 

चंदौली जिले में 13 से 18 जून तक पॉलिटेक्निक की संयुक्त प्रवेश परीक्षा कराई जाने की तैयारी की जी रही है। इसके लिए चहनिया के महुअरकला स्थित पंडित रामाधार जे तिवारी पॉलिटेक्निक कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। वहीं महामाया पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रधानाचार्य को नोडल अधिकारी और प्रवक्ता मनीष राय को पर्यवेक्षक नियुक्त करके सकुशल तरीके से परीक्षा संपन्न कराने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। 

इस बारे में जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी ने बताया कि कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा (सीबीटी) पांच दिनों तक रोज तीन पालियों में होगी। हर पाली में 49 परीक्षार्थी शामिल होंगे। पहली पाली की सुबह आठ से 10:30 बजे, दूसरी पाली दोपहर 12 से 2:30 और तीसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 4 से 6.30 बजे तक आयोजित होगी। जिले के दो राजकीय, एक सहायता प्राप्त और दो निजी संस्थानों की 900 से अधिक सीटों पर दाखिला लिया जाएगा। इसमें कुल 735 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जोनल और स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा की निगरानी करेंगे। वहीं, परीक्षा केंद्र के 100 मीटर दायरे में फोटो स्टेट की दुकानें बंद रहेंगी।

  • इन पाठयक्रमों के लिए होगी परीक्षा


धानापुर स्थित सरकारी संस्थान महामाया पॉलिटेक्निक में इलेक्ट्रानिक इंजीनियरिंग की 75, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की 75 और इंफार्मेशन पॉलिटेक्निक में 75 सीटें है। चकिया के संत रविदास राजकीय पॉलिटेक्निक जो फिलहाल धानापुर में संचालित है। यहां इलेक्ट्रानिक इंजीनियरिंग की 75, इंस्टूमेंटेशन एंड कंट्रोल 75 और कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की 75 सीटें हैं। 

इसके साथ ही साथ अर्ध सरकारी चंदौली पॉलिटेक्निक में पीजी डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन में 75, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में 37, सिविल इंजीनियरिंग में 74, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 74, इलेक्ट्रानिक इंजीनियरिंग में 74 और मेकेनिकल इंजीनियरिंग (प्रोडक्शन) की 74 सीटें है। इसके अलावा नौ निजी संस्थानों में 594 में फार्मेसी की सीटें है जबकि दो तकनीकी संस्थानों में सिविल इंजीनियरिंग की 150 सीटें, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की 225 सीटें, मेकेनिकल इंजीनियरिंग (आटोमोबाइल) की 150 सीटें है। मेकेनिकल इंजीनियरिंग (प्रोडक्शन) की 225 सीटें है। केमिकल इंजीनियरिंग की 37, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की 75, इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी में 18 और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की 37 सीटें हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*