जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अफसर हो तो ऐसा : चुटकी में निपटा दिया कई सालों का जमीनी विवाद, पूरा गांव हो गया खुश

चंदौली जिले की चकिया तहसील के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने एक और पुराना विवाद हल करके लोगों को राहत की सांस दी है।
 

 

वाह रे मीणा साहब कैसे दिखाते हैं ऐसी हिम्मत

आखिर क्यों चुप रहते हैं बाकी अफसर

चुटकी में निपटा दिया कई सालों का जमीनी विवाद

पूरा गांव हो गया खुश

चंदौली जिले की चकिया तहसील के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने एक और पुराना विवाद हल करके लोगों को राहत की सांस दी है। तहसील के इलिया थाने के मौजा बरांव में जमीनी विवाद के कारण शव को दफनाने को लेकर अक्सर विवाद हुआ करता था। इस मामले की जांच पड़ताल करके मौके का निरीक्षण किया और सारे विवाद का निस्तारण करते हुए लोगों को जमीन के उपयोग के तौर तरीके भी समझा दिए।

इसी गांव में जलदिन्न पुत्र स्वर्गीय सलदीन (उम्र 72 साल) की कल मृत्यु हो जाने के पश्चात शव को दफनाने को ले कर कल से तनाव को स्थिति बनी हुई थी।

Joint Magistrait PP Meena Resolved

कई बार पहले भी इस विषय को ले कर कालानी कलां एवं बरांव के मुस्लिम समाज के अलग अलग धड़ों (अंसारी, साई, धोबी इत्यादि) के बीच  विवाद होता रहा है, जिसमें 2017 में एक बड़े विवाद का रूप ले चुका है।

आज, मौके पर पहुंच कर इस बरसों पुरानी समस्या का स्थाई समाधान किया गया, ताकि आगे से ऐसी स्थिति उत्पन्न ना हो। 

ग्राम बरांव के आराजी नं. 14 एवं 16 जो कि कब्रिस्तान के नाम से दर्ज हैं। अब इस पर हर जन साधारण का बराबर का हक होगा एवं कोई बिना किसी रोक टोक इस जमीन पर अंतिम संस्कार कर सकेगा।

‌‌  

Joint Magistrait PP Meena Resolved

कोई भी सार्वजनिक कब्रिस्तान किसी सामुदाय विशेष के एकाधिकार के अधीन नहीं माना जाएगा। 

सभी कब्रिस्तान या अन्य सार्वजनिक प्रयोजन की भूमियों पर सभी वर्गों, समुदायों का बराबर का हक होगा। साथ ही साथ सबको चेतावनी देते हुए समझा भी दिया गया है कि 

व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*