विधायक साधना सिंह व सुशील सिंह ने अकेले में बात करके इन बातों पर जेपी नड्डा से की चर्चा
चंदौली जिले में एक ओर जो लोग साधना सिंह का टिकट कटवाने के लिए चर्चाओं को जोर दे रहे थे उनके लिए भाजपा की विधायक ने एक फोटो देकर संकेत देने की कोशिश की।
जेपी नड्डा के साथ यह फोटो दे रही है खास संकेत
साधना व सुशील सिंह के साथ अकेले में मुलाकात
चंदौली जिले में एक ओर जो लोग साधना सिंह का टिकट कटवाने के लिए चर्चाओं को जोर दे रहे थे उनके लिए भाजपा की विधायक ने एक फोटो देकर संकेत देने की कोशिश की।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने चंदौली जिले में पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मारक के भ्रमण के दौरान चंदौली जिले के 2 विधायकों से अकेले-अकेले मुलाकात की और उनसे चंदौली जिले में चल रही चुनावी तैयारी और विकास की योजनाओं पर भी चर्चा की है।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से चुनाव के पहले इस तरह की मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। हालांकि सूत्रों को हवाले से बताया जा रहा है कि चंदौली जिले में भारतीय जनता पार्टी के इन दो विधायकों पर पार्टी की विशेष नजर है और इन दोनों को पार्टी के द्वारा कुछ खास दिशा निर्देश दिए गए हैं।

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए विधायक साधना सिंह ने कहा है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष में चंदौली जिले के विकास कार्य के साथ-साथ चुनाव संबंधी चर्चा की है। यह राष्ट्रीय अध्यक्ष का बड़प्पन है कि उन्होंने एक छोटे से कार्यकर्ता को इतना बड़ा सम्मान दिया है।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






