चंदौली समाचार की खबर का बड़ा असर, डॉ महेंद्र पांडेय ने खुलवाया गोधना चौराहे का अंडर पास

NH2 पर बना अंडरपास कई साल से था बंद
सांसद ने एक माह पहले खोलने की कही थी बात
भूले अफसरों व नेताओं को चंदौली समाचार ने दिलाया याद
खबर छपते ही खुला अंडर पास
चंदौली जिले के मुगलसराय तहसील में गोधना में बने अंडर पास चालू नहीं होने से लोगों को कई साल से आए दिन लंबा जाम का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन जिले के नेता व अफसर केवल आश्वासन दे रहे थे। वहीं इधर आने जाने वाले लोगों को एक तरफ से दूसरी तरफ पटरी बदलने के लिए काफी लंबी दूरी तय करनी पड़ रही थी। जैसे ही चंदौली समाचार ने इस समस्या को छापते हुए नेताओं व अधिकारियों के संज्ञान में लायी तो तत्काल 6 घंटे के भीतर इसे खोल दिया गया।
आपको बता दें कि इस समस्या के बारे में लगभग एक महीने पहले चंदौली जिले के सांसद व केन्द्रीय मंत्री डॉ. महेन्द्र नाथ पांडेय आश्वासन देकर दिल्ली चले गए थे। ऐसे में अधिकारी भी कान में तेल डालकर बैठे हुए थे। जब जनता की परेशानी की खबर चंदौली समाचार ने छापी तो अफसर एक्शन लेने को मजबूर हुए।

बताया जा रहा है कि गोधना अंडर पास की समस्या को चंदौली समाचार के द्वारा प्राथमिकता से उठाए जाने पर डॉ महेंद्र नाथ पांडेय के द्वारा चंदौली समाचार की खबर का संज्ञान में लेते हुए तत्काल NH2 पर बने अंडरपास को खुलवाने के लिए कहा गया और दोपहर तक इसे लोगों के लिए खोल दिया गया। जिससे आने जाने वाले लोगों को राहत मिली। वहीं लोग इसके खुलने से खुश नजर आए।
वहां से गुजरने वाले आसपास के लोगों में बहुत ही खुशी का माहौल है। लोगों को कहना है कि पत्रकारों की खबर से यह खुला है, जिसके लिए उनको धन्यवाद दे रहे हैं। इसे आप इस वीडियो के माध्यम से देख सकते हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*