काकोरी कांड की शताब्दी पर विकसित होगी औरवाटाड़ जलप्रपात पर स्मृति वाटिका
9 अगस्त की इस याद को ऐतिहासिक बनाने की पहल
बलिदानियों के नाम पर बनेगी स्मृति वाटिका
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजन करेंगे पौधारोपण
चंदौली जिले के नौगढ़ में 9 अगस्त को काकोरी कांड के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर वन विभाग की ओर से औरवाटाड़ जलप्रपात पर स्मृति वन विकसित किया जाएगा। इस योजना के तहत शुक्रवार को एक हजार से अधिक पौधे लगाए जाएंगे। काकोरी कांड की शताब्दी के मौके पर देश भर में कार्यक्रम आयोजित कर बलिदानियों को याद किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि काशी वन्य जीव प्रभाग, रामनगर वाराणसी के रेंज अफसरों ने काकोरी कांड के बलिदानियों की याद में स्मृति वन विकसित करने की योजना तैयार की है। वन क्षेत्राधिकारी नौगढ़, संजय श्रीवास्तव ने बताया कि स्मृति वाटिका में जन प्रतिनिधियों के साथ आम नागरिकों को आमंत्रित कर बलिदानियों के नाम पर पौधारोपण कराया जाएगा। साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और उनके परिजनों को भी अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।
वन विभाग की ओर से तैयार की जा रही कार्य योजना के तहत स्मृति वाटिका में घूमने आने वाले लोगों के लिए टहलने और बैठने की व्यवस्था की जाएगी। वाटिका को रोशन करने के लिए सोलर लाइटें लगाई जाएंगी। छायादार और औषधि के पौधे लगाए जाएंगे, ताकि पर्यावरण संतुलन भी बना रहे और वाटिका का सौंदर्य भी बढ़े।
प्रभागीय वनाधिकारी दिलीप श्रीवास्तव का दावा है कि काकोरी कांड की शताब्दी पर छायादार और औषधि के पौधे लगाए जाएंगे, औरवाटाड़ जलप्रपात के पास स्मृति वन विकसित किया जा रहा है। कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व उनके परिवारों को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*