जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

संजीव गौड़ ने जिले में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह का किया शुभारम्भ

जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन में शहीद रामप्रसाद बिस्मिल, शहीद रोशन सिंह, शहीद राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी, शहीद अशफाक उल्ला खॉ जैसे क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया।
 

100 साइकिल सवार विद्यार्थियों की शहीद स्मृति यात्रा

मंत्री-जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को किया गया सम्मानित

चंदौली प्रदेश के प्रभारी मंत्री संजीव गौड़ ने डीपीआरसी नियामताबाद में काकोरी ट्रेन एक्शन के शताब्दी वर्ष समारोह का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।  साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों का सम्मान किया गया।  

Kakori train action centenary

मंत्री संजीव गौड़ ने काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी वर्ष शुभारम्भ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन ऐसी घटना थी, जिससे अंग्रेजी सरकार बुरी तरह हिल गयी थी और इसकी गूंज भारत से लेकर इंग्लैण्ड तक सुनी गयी। आज से हम काकोरी ट्रेन एक्शन के शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं और वर्ष पर्यन्त 9 अगस्त 1925 तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर इस ट्रेन एक्शन की गतिविधियों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।

Kakori train action centenary

उन्होंने बताया कि 9 अगस्त 1925 को हुई ट्रेन लूट घटना को काकोरी काण्ड का नाम दिया गया। जिसे प्रधानमंत्री जी द्वारा क्रांतिकारियों के सम्मान में काण्ड शब्द हटाकर काकोरी ट्रेन एक्शन का नाम दिया गया है। उन्होंने कहा कि आज जो प्रगतिशील और उन्नति की ओर अग्रसर भारत है। वह ऐसे ही नहीं बना है, ना जाने कितने क्रांतिकारियों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों से इसे सींचा गया है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन की घटना एवं उस समय की परिस्थितियों से आम जनमानस को अवगत कराने के लिए कार्यक्रम आयोजित कराया जा रहा है।

Kakori train action centenary

जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन में शहीद रामप्रसाद बिस्मिल, शहीद रोशन सिंह, शहीद राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी, शहीद अशफाक उल्ला खॉ जैसे क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया। उन्होंने देश एवं राष्ट्र को प्रथम समझा। हमें भावी पीढ़ी को समझाना चाहिए कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके परिजनों का सम्मान करें।  

कार्यक्रम में मा0 अतिथियों द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सत्यनारायण पांडेय जी, राम नाम शर्मा जी, दुखरन प्रसार गुप्ता, रामदेव शर्मा, चुन्नी लाल गुप्ता, राम नरेश साव के परिजन को पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Kakori train action centenary

डीपीआरसी नियामताबाद में विधिवत कार्यक्रम शुभारम्भ के उपरान्त लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के सम्बोधन को देखा व सुना गया। इस अवसर पर संस्कृति विभाग से राधेश्याम सोटा वाले एण्ड पार्टी द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह को भव्य रूप देते हुए लोक गीत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

Kakori train action centenary

इस अवसर पर सांसद श्रीमती दर्शना सिंह के प्रतिनिधि विवेकानंद केशरी, विधायक पीडीडीयू नगर प्रतिनिधि संजय कनौजिया, विधायक चकिया प्रतिनिधि सुरेश मौर्या, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि सुजीत जायसवाल, पीडी डीआरडीए, डीपीआरओ, जिला विद्यालय निरीक्षक, बीएसए, पर्यटन अधिकारी नितिन द्विवेदी समेत अन्य अधिकारी, आम जन छात्र-छात्राएं एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजन उपस्थित रहे।

Kakori train action centenary

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*