कल होगा काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव का शुभारंभ, आ रहे हैं प्रभारी मंत्री
पूर्व संध्या पर कार्यक्रम का भव्य आयोजन
डीपीआरसी नियामताबाद में कार्यक्रम का आयोजन
देशभक्ति के गीतों के जरिये किया गया याद
आज काकोरी शताब्दी वर्षगांठ समारोह के पूर्व संध्या पर डीपीआरसी नियामताबाद में राष्ट्रभक्ति पूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें श्रीराम यादव बिरहा गायक, श्रीमती उषा रानी देशभक्ति गायन और सुधीर पांडे देशभक्ति गायन की प्रस्तुति किया गया।
साथ ही साथ जानकारी दी गयी कि कल दिनांक 09 अगस्त, 2024 को सरकार के राज्य मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री संजीव गौड़ के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण व जनपद के प्रभारी मंत्री के साथ इस मौके पर जनप्रतिनिधिगण, जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों की उपास्थित में प्रातः 09:00 बजे "काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव" का शुभारम्भ किया जाएगा।
आज के मौके पर परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला पर्यटन अधिकारी खंड विकास अधिकारी सहित भारी संख्या में जनता उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*