काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह में अमर शहीदों को किया गया नमन, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को किया गया सम्मानित
क्रांतिकारियों के सम्मान में ‘कांड’ शब्द हटाकर बना ‘काकोरी ट्रेन एक्शन’
कलेक्ट्रेट में पौधरोपण कर कार्यक्रम की हुई शुरुआत
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन का हुआ सजीव प्रसारण
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को किया गया सम्मानित
चंदौली जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह का भव्य आयोजन जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर काकोरी के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को अंगवस्त्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भावी पीढ़ी को बलिदानी इतिहास से जोड़ना और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग व समर्पण की भावना से प्रेरित करना था।

आपको बता दें कि समारोह का शुभारंभ पौधरोपण के साथ हुआ, जिसे स्वयं जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में किया। इसके उपरांत लखनऊ में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का सजीव प्रसारण सभागार में दिखाया गया, जिसमें मा० मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन प्रमुख आकर्षण रहा। उन्होंने काकोरी ट्रेन एक्शन को भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का ऐतिहासिक मोड़ बताया।

अपने संबोधन में जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन एक ऐतिहासिक घटना थी, जिसने अंग्रेजी शासन की नींव हिला दी थी। इसकी गूंज केवल भारत ही नहीं बल्कि इंग्लैंड तक पहुंची थी। हमें इस बलिदान को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए सतत प्रयास करने होंगे।
उन्होंने बताया कि 09 अगस्त 1925 को हुई लूट की इस घटना को पहले 'काकोरी कांड' कहा जाता था, जिसे अब "काकोरी ट्रेन एक्शन" के रूप में संबोधित किया जा रहा है यह नाम देश के प्रधानमंत्री द्वारा शहीदों के सम्मान में दिया गया है।

जिलाधिकारी ने आगे कहा कि इस क्रांतिकारी कार्रवाई में शहीद रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां, राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी और रोशन सिंह जैसे वीरों ने अपने प्राणों की आहुति दी। उन्होंने देश को सर्वोपरि मानते हुए जीवन का बलिदान दिया, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और उनके परिजनों को हमेशा सम्मान दें।

कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिजनों को पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। साथ ही, स्वयं सहायता समूह की बहनों द्वारा जिलाधिकारी को स्वदेशी राखी बांधी गई और उनकी दीर्घायु व सफलता की कामना की गई।

इस अवसर पर संस्कृति विभाग द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं और सूचना विभाग द्वारा “काकोरी ट्रेन एक्शन” पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई, जिसे लोगों ने सराहा।

कार्यक्रम के दौरान विधायक पीडीडीयू नगर के प्रतिनिधि एवं जिला पंचायत सदस्य दिलीप सोनकर, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ वाई के राय, उप निदेशक कृषि, पीडी डीआरडीए, डीसी एनआरएलएम, डीसी मनरेगा, जिला विद्यालय निरीक्षक देवेन्द्र कुमार सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, पर्यटन अधिकारी सहित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजनगण उपस्थित रहें।


Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






