जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

हीट वेव का दिखने लगा असर, चंदौली समाचार कर रहा है अपील, सावधानी से निकलें बाहर

परिजनों ने दावा किया कि लू लगने के कारण  पेड़ के नीचे बैठने के बाद गिर गए। नौगढ़ मार्केट आए गांव के लोगों ने पिता को वहां पेड़ के पास गिरा पड़ा देखा।
 

नौगढ़ में दवा लेकर घर लौट रहे युवक की मौत

लालतापुर गांव के कमला यादव की मौत

जरहर गांव पागल ने सड़क पर तोड़ा दम

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में भी गर्म हवा चल रही है। लोग गर्मी से परेशान हैं। पारा झुलसाने लगा है। चकरघटृटा थाना क्षेत्र के जरहर गांव में सोमवार को एक पागल ने सड़क पर ही दम तोड़ दिया तो वहीं नौगढ़ थाने से निकट जयमोहनी रेंज कार्यालय के सामने के अपराहन में पेड़ के नीचे कमला यादव की लाश मिली है। परिजनों का कहना है कि वह दवा लेने हेतु नौगढ़ मार्केट गए थे। वापस लौटते समय, पेड़ की छांव में आराम  करने के दौरान लू लगने से उनकी मौत हो गई।

 आपको बता दें कि चकरघट्टा थाना क्षेत्र के लालतापुर गांव निवासी कमला यादव सुबह साइकिल पर बैठकर घर से दवा के लिए निकले थे। उनका शव नौगढ़ थाने के निकट रेंज कार्यालय जैमोहनी के सामने पेड़ के नीचे अपराह्न में मिला है। उसके बेटे सदानंद ने बताया कि सुबह साइकिल से नौगढ़ जाने के लिए निकल गये थे। परिजनों ने दावा किया कि लू लगने के कारण  पेड़ के नीचे बैठने के बाद गिर गए। नौगढ़ मार्केट आए गांव के लोगों ने पिता को वहां पेड़ के पास गिरा पड़ा देखा। इसके बाद उनके द्वारा इसकी सूचना दी गई।

इधर, सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।‌ जबकि लू लगने से जरहर गांव में एक पागल ने सड़क पर ही दम तोड़ दिया। थाना प्रभारी जितेंद्र बहादुर सिंह का कहना है कि मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो हुआ है, हालांकि परिजन लू लगने की बात कह रहे हैं। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। वहीं नौगढ़ में लगातार गर्म हवा चल रही है। सोमवार को 42 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान था।

गर्मी और लू से ऐसे करें बचाव
इस खबर से सभी लोगों को अलर्ट हो जाना चाहिए। तेज धूप में निकलने से बचना चाहिए। अगर निकलते ही हैं तो 10 मिनट पहले पर्याप्त पानी पी लें। डॉक्टरों का कहना है कि दोपहर 12 से 3 बजे तक घर से बाहर न जाएं। दही और सत्तू खायें। जरूरी काम से जाना पड़े तो सर पर गमछा, टोपी या छाता लगाएं। गीले कपड़े को अपने चेहरे सिर व गर्दन पर रखें, जितनी बार हो सके पानी पीएं, गर्मी से बचाव के लिए लोग सतर्क रहें। तापमान बढ़ रहा है। शरीर में पानी की कमी हो सकती है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*