कांशीराम आवास योजना के पास 1 बीघे में बनेगी कान्हा गौशाला, टेंडर के बाद शुरू होने वाला है काम
चंदौली जिले की नगर पंचायत चंदौली में 1.65 करोड़ की लागत से जिले की सबसे बड़ी गौशाला का निर्माण कराया जाएगा। इसमें 500 से ज्यादा मवेशी रखे जा सकेंगे।
1.65 करोड़ की लागत से चंदौली नगर पंचायत में बन रही गौशाला
चंदौली में बनेगी जिले की सबसे बड़ी गौशाला
पहली किश्त में 82 लाख रुपये का मिला टेंडर
चंदौली जिले की नगर पंचायत चंदौली में 1.65 करोड़ की लागत से जिले की सबसे बड़ी गौशाला का निर्माण कराया जाएगा। इसमें 500 से ज्यादा मवेशी रखे जा सकेंगे। इसके लिए पहली किश्त में 82 लाख रुपये मिल चुके हैं। गौशाला के निर्माण के लिए एक बीघा जमीन चिह्नित कर ली गई है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।
आपको बता दे कि जिले में 24 पशु आश्रय स्थल बनाए गए हैं। इनमें तीन हजार से ज्यादा मवेशी रखे गए हैं। इसके बावजूद छुट्टा मवेशियों की समस्या का पूरी तरह समाधान नहीं हो पाया है। अब चंदौली में 1.65 करोड़ की लागत से एक बीघे में जिले की सबसे बड़ी गोशाला बनाई जाएगी। इसकी क्षमता 500 मवेशी की होगी। इसके लिए पहली किश्त में 82 लाख रुपये मिल चुकी हैं।
इसके अलावा दस और पशु आश्रय स्थलों का निर्माण कराया जाएगा। कैटिल कैचर की व्यवस्था की जाएगी ताकि छुट्टा पशुओं को पकड़कर आश्रय स्थलों में पहुंचाया जा सके।
अधिकारियों का कहना है कि कान्हा गोशाला के लिए कांशीराम आवास के पास एक बीघा जमीन चिह्नित कर ली गई है और टेंडर भी हो चुका है। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद पानी टंकी के पास स्थित गोशाला को यहां स्थानांतरित कर दिया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*