जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बांध के पानी में मचाई तबाही, यूपी बिहार जोड़ने वाले पुल में आई दरार, आवागमन हो गया बंद

चंदौली जनपद के कई गांव पुल के दूसरी तरफ भी हैं। लोगों को जिला मुख्यालय सहित और जगह आने जाने के लिए यही पुल माध्यम है। उधर के लगभग 50 गांव का आवागम पुल के द्वारा होता है।
 

पुल पर पानी के दबाव के कारण आ गयी दरार

कई गांवों का मुख्यालय से सीधा संपर्क टूटा

पुल के दोनों ओर पुलिस की तैनाती

देखें मौके का वीडियो

चंदौली जनपद के शहाबगंज थाना क्षेत्र के हलुआ नरहन गांव के समीप नदी पर बने पुल में भारी बाढ़ के चलते दरार आ गई है। इसको देखते हुए प्रशासन में पुल से आवाजाही पर रोक लगा दी है। आवागमन बंद होने से ग्रामीण परेशान है। मुख्यालय से संपर्क मार्ग कट चुका है। समस्या के निदान के लिए ग्रामीणों ने गुहार लगाई है।

karmanasha bridge broken
आपको बता दें कि शहाबगंज थाना क्षेत्र के हलुआ नरहन गांव के समीप कर्मनाशा नदी पर बने पुल में दरार आ जाने से बाढ़ के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने आगमन पर रोक लगा दी है। लगातार हो रही बारिश के कारण बांधों में पानी ओवरफ्लो हो गया था, जिसके कारण बांधों से 51 क्यूसेक  पानी छोड़ा गया है। इसका असर कर्मनाशा नदी में पड़ा है और नदी तूफान पर है। इसके कारण आसपास के गांवों में जहां पानी घुसा है, वहीं हलुआ नरहन गांव के समीप बने पुल में पानी के दबाव के कारण दरार आ गई है।

karmanasha bridge broken

चंदौली जनपद के कई गांव पुल के दूसरी तरफ भी हैं। लोगों को जिला मुख्यालय सहित और जगह आने जाने के लिए यही पुल माध्यम है। उधर के लगभग 50 गांव का आवागम पुल के द्वारा होता है।

karmanasha bridge broken

ग्रामीणों का आरोप है की नदी में घास फूस होने के कारण पानी बढ़ने से पुल के पास पूरी तरह से जाम हो गया है, जिसके कारण पुल पर दबाव बन रहा है और उसी के कारण पुल में दरार आ गई है। पुल के टूटने का भी खतरा बढ़ गया है और इधर के गांव के आवागमन में लोगों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
हालाकि लोगों की सुरक्षा को देखते हुए दोनों तरफ से पुलिस तैनात की गई है और आवागमन बंद कर दिया गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*