जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

टेक्निकल टीम करेगी पुल के दरार की जांच, पैदल आवागमन के लिए खोला गया पुल

चंदौली जिले के जिलाधिकारी ने कर्मनाशा नदी नरहन गांव के पास पुल पर पानी के अत्यधिक दबाव के कारण पुल में दरार आने के बाद बुधवार को दलबल के साथ मौके पर पहुंचे।
 

कर्मनाशा नदी नरहन गांव के पास पुल में दरार

पुल को कोई बड़ी क्षति नहीं

जिलाधिकारी ने मातहतों के साथ किया दौरा 

 

चंदौली जिले के जिलाधिकारी ने कर्मनाशा नदी नरहन गांव के पास पुल पर पानी के अत्यधिक दबाव के कारण पुल में दरार आने के बाद बुधवार को दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। साथ ही अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ पुल का स्थलीय निरीक्षण करके आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

जिले को बिहार की सीमा से जोड़ने वाले कर्मनाशा नदी नरहन गाँव के पास पुल पर पानी के अत्यधिक दबाव के कारण पुल में दरार आने की सूचना पर जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण द्वारा स्थलीय भ्रमण कर देखा गया।

 karmanasha river bridge

जिलाधिकारी ने पुल पर दरार की जांच हेतु तत्काल अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी को टेक्निकल टीम से कराने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने बताया कि पहाड़ी क्षेत्र में काफी बारिश होने के चलते नौगढ़ और मूसाखाड़ डैम से कर्मनाशा नदी में पानी छोड़ा गया है। इसके चलते कर्मनाशा नदी काफी उफान पर है। वहीं नरहन गांव के समीप बने पुल में ज्यादा संख्या में जलकुंभी फंस गई थी। इसके चलते पुल पर दबाव बढ़ गया। जाचोपरांत पुल से भारी वाहन को रोक दिया गया।  जांच पड़ताल के बाद पैदल आवगमन सुचारू रूप से चालू है। 

फिलहाल पुल पर दरार की जांच हेतु अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी ने टेक्निकल टीम को जिम्मेदारी दे दी है, जल्द ही इसकी रिपोर्ट आएगी और आगे की कार्रवाई की जाएगी। तब तक भारी वाहनों का आना जाना बंद रखा जाएगा।  

 karmanasha river bridge

बताया जा रहा है कि उनके निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर हर्षिका सिंह, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी राजेश कुमार, तहसीलदार नायब तहसीलदार एवं टेक्निकल टीम मौजूद रही।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*